News Room Post

Bihar: जेल में बिगड़ी पप्पू यादव की तबीयत, दरभंगा किए गए शिफ्ट

Pappu Yadav

नई दिल्ली। कोरोना काल में लगातार लोगों के बीच पहुंचकर पूरी सक्रियता के साथ लोगों की सेवा कर रहे जाप नेता पप्पू यादव को बिहार पुलिस ने एक पुराने मामले में गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद अदालत ने भी उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अदालत से पप्पू यादव ने गुहार लगाई की उनका अभी हाल ही में ऑपरेशन हुआ है। ऐसे में उनके लिए जेल में वह सुविधाएं नहीं मिल पाएंगी जिनकी उनको जरूरत है ऐसे में उन्हें जेल नहीं भेजा जाए। लेकिन अदालत ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया और पप्पू को सुपौल जेल शिफ्ट कर दिया गया।

यहां जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव की वीरपुर उपकारा जेल में तबीयत खराब हो गई जिसके बाद उसे DMCH दरभंगा भेजा गया है। इस दौरान DMCH दरभंगा के बाहर उनके समर्थकों की भारी भीड़ रही। पप्पू यादव को बेहतर इलाज के लिए DMCH दरभंगा में भेजा गया है। इस दौरान उनकी सुरक्षा के लिए कई थानों की पुलिस के साथ दो DSP भी दिखे।


जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव पर 1989 में मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाने में अपहरण मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसी मामले में कोर्ट ने उनके खिलाफ 22 मार्च को वारंट जारी किया था। कोर्ट ने वारंट इस वजह से जारी किया था क्योंकि पप्पू यादव कोर्ट में हाजिर नहीं हुए थे। इसी मामले में मधेपुरा की पुलिस ने उन्हें कोर्ट की अवमानना के मामले में गिरफ्तार किया था।

वहीं उनकी पत्नी और पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि उनके पति की गिरफ्तारी के साजिश के तहत की गई है। इसके अलावा अगर उनके पति को इस समय कोरोना हुआ तो सरकार इसकी जिम्मेदार होगी।

Exit mobile version