News Room Post

Parle-G biscuit: बिहार के कई जिलों में गायब हुए पार्ले जी बिस्कुट, एक अफवाह ने फैलाई अफरा-तफरी, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली। बिहार में पार्ले-जी बिस्कुट को लेकर एक अफवाह फैली कि अपने बच्चे को पार्ले जी का बिस्कुट खिलाएं। यदि ऐसा नहीं किया गया तो उसकी मौत हो जाएगी। वहीं अफवाह के बाद से बिहार के कई जिलों से पार्ले जी बिस्कुट दुकानों से गायब हो गए। बताया गया है कि पार्ले जी बिस्कुट को लेकर यह अफवाह बिहार के सीतामढ़ी से फैलना शुरू हुई थी जो धीरे-धीरे आसपास के कई जिलों में फैल गई। इस अफवाह को जितिया त्योहार से जोड़कर भी फैलाया गया है। फैलाई जा रही घटना में बताया गया था कि जो भी बेटे घर में हैं उन्हें पार्ले जी बिस्किट खाना है, नहीं तो उनके साथ कुछ न कुछ हादसा हो सकता है। यहां तक की उनकी मौत होने की बात भी कही गई है। वहीं यह अफवाह फैलने के बाद लोग पार्ले जी बिस्कुट खरीदने के लिए दुकानों पर उमड़ पड़े। जिसके बाद बिहार के कई जिलों की दुकानों से पार्ले जी बिस्किट का स्टॉक ही खत्म हो गया।

जितिया त्यौहार को लेकर फैलाई अफवाह

बताया गया है कि जिस किसी ने भी यह अफवाह फैलाई उसने जितिया त्यौहार को ध्यान में रखते हुए इसे अंजाम दिया है। क्योंकि इस दिन माताएं अपने पुत्र की लंबी आयु और आरोग्य व सुखमयी जीवन के लिए व्रत रखती है। इस दिन फैली अफवाह की वजह से भी पार्ले जी बिस्कुट का स्टॉक खत्म हुआ है, क्योंकि कई लोगों ने इस अफवाह पर विश्वास किया। जिसके बाद बिस्कुट खरीदने के लिए दुकानों पर उमड़ पड़े, और देखते ही देखते कई जिलों से पार्ले बिस्कुट गायब हो गया।

किसने फैलाई अफवाह

हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि इस अफवाह को किसने और क्यों फैलाया था। लेकिन इसके बाद से पार्ले जी बिस्कुट की बिक्री काफी बढ़ी थी और लोग देर रात तक दुकानों पर पार्ले जी बिस्कुट की खरीददारी करते हुए नजर आए थे।

Exit mobile version