News Room Post

Derek O’Brien Suspension: राज्यसभा में हंगामा करना TMC सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को पड़ा महंगा, पूरे सत्र के लिए हुए सस्पेंड

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल राज्यसभा में हंगामा करना टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को महंगा पड़ गया है। टीएमसी सांसद को शीतकालीन सत्र के शेष भाग के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें गलत बर्ताव के चलते सस्पेंड किया है। राज्यसभा सांसद पीयूष गोयल ने उनको निलंबित करने का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद सभापति ने मंजूर करते हुए टीएमसी सांसद को बाकी बचे शीतकालीन सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया।

बता दें कि विपक्ष संसद में सुरक्षा चूक को लेकर विपक्ष के नेता दोनों सदन में हंगामा कर रहे थे और इस मसले पर चर्चा की भी मांग कर रहे थे। ऐसे में जब डेरेक ओ’ब्रायन को बैठने के लिए कहा गया। सभापति ने उन्हें चेतावनी भी दी। लेकिन टीएमसी सांसद नहीं माने और वेल में जाकर नारेबाजी करने लगे। इसके बाद जगदीप धनखड़ ने गुस्सें में उन्हें सदन से बाहर जाने को कहा। टीएमसी सांसद हंगामा करते हुए सभापति के पास जा पहुंचे थे। इसके बाद सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के चलते शीतकालीन के पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया।

बता दें कि इससे पहले भी डेरेक ओ’ब्रायन को मानूसन सत्र में भी सस्पेंड किया गया था। गौरतलब है कि बुधवार को संसद हमले की बरसी पर लोकसभा में सुरक्षा में सेंध हुई। एक शख्स दर्शक दीर्घा से कूदकर सांसदों के पास जा पहुंचे, जबकि दूसरे व्यक्ति ने स्मोक कैंडल जलाई थी। इसके बाद सांसदों ने दोनों आरोपी को सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया। वहीं गुरुवार को संसद में सुरक्षा चूक मामले को लेकर विपक्ष के नेताओं ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष ने इस मुद्दे पर चर्चा और गृह मंत्री अमित शाह से बयान देने की मांग की।

हंगाम के दौरान टीएमसी सांसद वेल में आकर हंगामा करने लगे, जिसके बाद सभापति आक्रोशित हो गए और उन्हें तुरंत राज्यसभा से बाहर जाने को कहा। इसके बाद उन्हें ‘अपमानजनक व्यवहार’ के चलते सस्पेंड कर दिया गया। बता दें कि संसद में सुरक्षा सेंध मामले में लोकसभा सचिवालय ने 8 सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा पुलिस ने इस मामले में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे लगातार पूछताछ भी की जा रही है।

Exit mobile version