News Room Post

Monsoon Session: राहुल पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी का पलटवार, कहा- वह जो बोलते हैं वो अपरिपक्व बोलते हैं

नई दिल्ली। गुरुवार को संसद के मानसून सत्र में जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों ने पेगासस जासूसी कांड, कृषि कानूनों के मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की कोशिश में लगे है। इसी कड़ी में पेगासस जासूसी कांड को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने केंद्र पर आरोप लगाया कि वह पेगासस, किसान आंदोलन, महंगाई जैसे राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा नहीं कर रही है और विपक्ष को काम करने नहीं दे रही है। जिस पर अब संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi) ने पलटवार किया है और राहुल गांधी की जमकर क्लास लगाई है।

प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि, वह गैर-मुद्दे को बेवजह मुद्दा बना रहे है। क्या दुनियाभर में हजारों लोगों की जासूसी की जा सकती है? राहुल गांधी क्या कहते हैं, समझ में नहीं आता, यही उनकी मूल समस्या है। वह जो बोलते हैं वो अपरिपक्व बोलते हैं।

इससे पहले राहुल गांधी ने गुरुवार को सुबह को ट्वीट करते हुए कहा, “हमारे लोकतंत्र की नींव यह है कि सांसद लोगों की आवाज बनें और राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करें। मोदी सरकार विपक्ष को अपना काम नहीं करने दे रही है। संसद का अधिक समय बर्बाद न करें, महंगाई, किसानों के मुद्दे और पेगासस पर चर्चा होने दें।”

Exit mobile version