News Room Post

Patna Hotel Fire : ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पटना के होटल में बुझी आग, 6 लोगों की मौत, 7 गंभीर रूप से झुलसे

नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना से एक बुरी खबर सामने आई है। पटना जंक्शन के ठीक सामने स्थित एक बहुमंजिला होटल में अचानक आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7 अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं 30 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

इस संबंध में अग्निशमन विभाग की महानिदेशक शोभा ओहटकर का कहना है, कि प्रथम दृष्टया सिलेंडर फटने से आग लगने की बात सामने आ रही है। मामले की पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम नियमित रूप से फायर ऑडिट कर रहे हैं और हमारा विशेष ध्यान ऐसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर है। इतने भीड़भीड़ वाले इलाकों में होटल चलाने वालों को हमने इंस्ट्रक्शंस दिए हुए हैं कि उनको क्या करना चाहिए और क्या नहीं, मगर होटल मालिकों द्वारा फायल विभाग के इंस्ट्रक्शंस फालो नहीं किए जाते जिस कारण ऐसी घटनाएं हो जाती हैं तो उनपर काबू पाना मुश्किल हो जाता है।

स्थानीय लोगों का कहना है आग सबसे पहले होटल के किचन में लगी। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया और ये होटल के ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई। आग लगते ही होटल की पूरी बिल्डिंग में हर तरफ धुआं भर गया। वहां मौजूद लोगों को सांस आनी मुश्किल हो गई। हर कोई अपनी जान बचाने के लिए इधर-अधर भागने लगा। होटल के आसपास की दुकानों और इमारतों से भी लोग बाहर निकल आए। हर तरफ अफरातफरी का माहौल हो गया और सबको सिर्फ इसी बात का डर सता रहा था कि आग आस पास की दूसरी बिल्डिंगों में न फैले।

Exit mobile version