News Room Post

Jammu-Kashmir: फारूक के बाद अब महबूबा मुफ्ती ने निकाली ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर अपनी भड़ास, जानिए क्या कहा…

Mehbooba

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (PDP chief Mehbooba Mufti) ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महबूबा मुफ्ती ने हाल ही में आई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। कई लोग जहां इस फिल्म का खुलकर समर्थन कर रहे हैं, तो कई इसके विरोध में उतर रहे हैं। बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर जब से ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज हुई है तबसे राजनीति भी तेज हो गई है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने अब तक 170 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और कई फिल्मों को कमाई के मामले में पछाड़ दिया है। इस फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती मुख्य भूमिका में है। फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल है, जबकि निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने।

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर के सांबा में फिल्म का जिक्र करते हुए कहा, ” आजकल बड़ी फिल्मे बन रही है। मूवी मुझे इतिहास क्या बताएंगी। ये सब हमने देखा है। मेरे पिताजी के मामाजी को मार दिया गया। मेरे पिताजी के चचेरे भाई को मारा गया। धारा 370 के हटने के बाद जम्मू के लोगों ने बहुत बुरा वक़्त देखा है।”

उन्होंने कहा कि, ”हमने बहुत बुरे वक़्त देखे हैं। लेकिन, हम चाहते हैं कि यह खून-खराबा अब हमेशा के लिए बंद हो। मगर ये नहीं चाहते। ये चाहते हैं कि पाकिस्तान के साथ हमारा झगड़ा रहे। हिंदू, मुस्लिम, जिन्ना करते रहे। अब तो ये जिन्ना को छोड़कर बाबर और औरंगजेब को याद करते हैं।”

 

Exit mobile version