News Room Post

Pegasus: कथित जासूसी को लेकर विपक्ष के आरोपों पर CM शिवराज का पलटवार, बताया कांग्रेस का इतिहास

Shivraj Angry

भोपाल। कथित जासूसी के मामले को लेकर केंद्र सरकार पर किए जा रहे हमलों पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस का तो इतिहास ही रहा है अपनी पार्टी के नेताओं की जासूसी कराना। मुख्यमंत्री चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि, कांग्रेस का तो इतिहास ही रहा है अपनी ही पार्टी के लोगों की जासूसी कराने का। तीन मूर्ति भवन से लेकर एक, सफरदगंज रोड और 10 जनपथ से लेकर एक सफरदगंज रोड तक रहने वाले सभी नेता जासूसों से घिरे रहे। जासूसी करके ना केवल देश को बल्कि खुद अपनी ही पार्टी को कमजोर करते रहे हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इजराइली कंपनी एनएसओ द्वारा बनाए गए सॉफ्टवेयर पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए जासूसी कराने का मामला लोकतंत्र को बदनाम करने की गहरी साजिश है। प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गौरवशाली भारत का निर्माण हो रहा है और कुछ विदेशी ताकतें और कांग्रेस के मित्र उसको पचा नहीं पा रहे हैं।

चौहान का कहना है कि भाजपा शुचिता की राजनीति में विश्वास रखती है और अपने गठन के प्रारंभ से ही राष्ट्र हमारे लिए प्रथम रहा है। कांग्रेस के लिए तो केवल एक परिवार प्रथम भी है और आखिरी भी! ऐसी कांग्रेस, जिसकी राजनीतिक ताकत ही शून्य हो गई हो, उसकी जासूसी करके हम क्या करेंगे!

Exit mobile version