News Room Post

Pegasus Snooping पर कंगना की विपक्षियों की खरी-खरी, कहा ‘असमाजिक तत्वों पर नज़र रखना…..’

kangana_ranaut

नई दिल्ली। देश के हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में छा गई है। दरअसल कंगना ने अपने इंस्टापर एक स्टोरी पोस्ट की है। उनकी इस पोस्ट को पेगासस मामले से जोड़ कर देखा जा रहा है। क्योंकि इस पोस्ट में कंगना ने लोगों पर नजर रखने के लिए ‘राजाओं’ के पास ‘अधिकार, विशेषाधिकार होने के बारे में बात कही है। बता दें कि कंगना का यह नोट उस समय सामने आया है जब कई पत्रकारों, राजनेताओं और अन्य लोगों की जासूसी की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि कंगना ने अपनी इस पोस्ट में यह साफ कहा है कि वो पेगासस लीक के बारे में बात नहीं कर रही हैं।

राम जी के वक्त भी हुआ ऐसा

कंगना द्वारा इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किए गए इस नोट में लिखा है कि, प्राचीन काल में भी महानतम राजा भेष बदलकर अपने देश, लोगों और अपने घरों में गुप्त रूप से ये जानने के लिए जाते थे, कि उनकी प्रजा क्या बोल रही है या क्या चर्चा चल रही है। ये अभ्यास प्रशासन का एक हिस्सा है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण रामायण में है। ऐसी ही एक यात्रा भगवान राम को आम लोगों के बीच मां सीता की धारणा के बारे में तब पता चला जब उन्होंने उन्हें गुप्त रूप से सुना था।

प्रजा की मानसिकता जानना राजा का अधिकार

अपनी पोस्ट में कंगना ने आगे लिखा कि अगर राजा असामाजिक तत्वों के ठिकाने या लोगों के सामान्य मुद्दों और उनकी मानसिकता के बारे में जानना चाहता है, तो यह कोई बड़ी बात नहीं है। ये उसका अधिकार, विशेषाधिकार और व्यवसाय है कि वह अपनी आंखें और कान खुले रखे।

हालांकि अपने अगले स्टोरी पोस्ट में कंगना मे साफ लिखा कि मैं #पेगासस के बारे में बात नहीं कर रही हूं।

अब इंस्टाग्राम पर आईं कंगना

बता दें कि इससे पहले कंगना ट्विटर पर अपने पोस्ट शेयर करती थीं, लेकिन उनके ट्विटर अकाउंट को स्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था। बताया गया है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के बाद उनके अकाउंट पर मंच की नीतियों का उल्लंघन करने वाले पोस्ट देखे गए थे। जिसके बाद वह इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रही हैं.

Exit mobile version