News Room Post

Sadhguru Dance: लोगों को रास नहीं आया सद्गुरु का ‘अली मौला’ सॉन्ग पर डांस, कहा- ये ड्रामा…

Sadhguru Dance: महाशिवरात्रि के मौके पर ईशा फाउंडेशन  की तरफ से आयोजन रखा गया था जिसमें भारतीय संगीत उद्योग के बड़े नामों ने कई भक्ति गीतों का प्रदर्शन किया। इसी बीच सद्गुरु अली मौला और सब यहीं रह जाना है..गाने पर झूमते दिखे। हालांकि कुछ लोगों को ये बात रास नहीं आई और उन्होंने सदगुरु को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

नई दिल्ली। ईशा फाउंडेशन के संस्थापक जग्गी वासुदेव जिन्हें ‘सद्गुरु’ के नाम से जाना है को करोड़ों की संख्या में लोग फॉलो करते हैं और उनके पदचिन्हों पर चलते हैं। हाल ही में महाशिवरात्रि के मौके पर तमिलनाडु के कोयंबटूर में ‘ईशा योग केंद्र’ में एक आयोजन रखा गया। जिसमें सद्गुरु अपनी ही लय में नाचते दिखे। उन्होंने अली मौला गाने पर जबरदस्त डांस किया। उनका डांस देखकर वहां मौजूद सभी लोग झूम उठे। अब ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चारों तरफ सद्गुरु के डांस की वीडियो की आलोचना की जा रही है।

अपने डांस को लेकर ट्रोल हुए सद्गुरु

महाशिवरात्रि के मौके पर ईशा फाउंडेशन  की तरफ से आयोजन रखा गया था जिसमें भारतीय संगीत उद्योग के बड़े नामों ने कई भक्ति गीतों का प्रदर्शन किया। इसी बीच सद्गुरु अली मौला और सब यहीं रह जाना है..गाने पर झूमते दिखे। हालांकि कुछ लोगों को ये बात रास नहीं आई और उन्होंने सदगुरु को ट्रोल करना शुरू कर दिया। यूजर्स महाशिवरात्रि के मौके पर अली मौला का गाना गाने और उसपर झूमने को लेकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। लोग सद्गुरु को ढोंगी भी बता रहे हैं। यहां देखिए यूजर्स के रिएक्शन।


एक यूजर ने लिखा- ये क्या ड्रामा है??? हिंदू धर्म की परंपरा का कोई सम्मान नहीं तो @SadhguruJV और उन जैसे बाबा एवं चेले अपना नया धर्म शुरू करें, लेकिन अपने ड्रामा को हिंदू धर्म तो ना बताएं!


वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ये सब पाखंड है…।


एक यूजर ने लिखा- भोले नाथ के दरबार में तो अली मोला चला दिया क्योंकि हिंदुओं के एक ऐसा कीड़ा है जो कभी इनके अंदर से बाहर नहीं निकलेगा। क्या कभी किसी मस्जिद में हमारे भगवान का गाना चला के कोई अली मोला ऐसे सद गुरु की तरह उछल उछल के नाच सकता है?

Exit mobile version