नई दिल्ली। मेरठ के जाकिर कॉलोनी में शनिवार को तीन मंजिला मकान गिर जाने की घटना के बाद आज सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद हादसा पीड़ितों से मिलने पहुंचे। इस दौरान इमरान मसूद को कुछ क्षेत्रीय लोगों के विरोध का शिकार होना पड़ा। एक स्थानीय नागरिक ने इमरान मसूद को रोकते हुए कहा कि हम जानना चाहते हैं कि आपकी पार्टी ने दुर्घटना पीड़ितों के लिए क्या ऐलान किया है। यहां नेता केवल वाहवाही लूटने आ रहे हैं। इस दौरान उसने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और स्थानीय प्रशासन की तारीफ भी की। इमरान मसूद का स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किए जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मेरठ में हुए हादसे में पीड़ित परिवार से मिलने आए @Imranmasood_Inc का स्थानीय लोग ने विरोध किया कहा- तुम हमारे लिए क्या कर रहे हो? कोई मदद की घोषणा की पीड़ित परिवार के लिया? जवाब में इमरान मसूद ने जो कहा सुन लीजिए..#Meerut pic.twitter.com/mMqvoxRnwE
— ANMOL Sharma (@anmolmeeruthiya) September 16, 2024
बताया जा रहा है कि जो व्यक्ति वीडियो में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का विरोध करते हुए उनसे सवाल पूछ रहा है उसका नाम बाबू है और वो स्थानीय समाज सेवक है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यह युवक इमरान मसूद को रोकते हुए उनसे कहता है कि सांसद जी आपसे कुछ बात करना चाहता हूं। हमारे क्षेत्र के लोग कांग्रेस के बहुत बड़े सपोर्टर हैं। आज जब इतना बड़ा हादसा हो गया तो जिला प्रशासन के साथ हर बिरादरी के छोटे-बड़े लोग हमारे साथ हैं। मुख्यमंत्री योगी जी भी हमारे साथ हैं जिन्होंने जिला प्रशासन को पीड़ितों की हर संभव मदद का निर्देश दिया है। अब आज कांग्रेस सांसद यहां आए हैं तो जनता जानना चाहती है कि इन्होंने पार्टी की तरफ से क्या घोषणा की है। इस पर जनता ने भी कहा कि हां हम जानना चाहते हैं। इस पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने जवाब दिया कि ढोल बजाकर राजनीति मत करिए। मैं यहां 200 किलो मीटर दूर से लोगों का दर्द बांटने के लिए आया हूं। इतना कहकर नेता जी आगे बढ़ जाते हैं। जबकि पीछे से लोग भाग गए कहकर चिल्लाने लगते हैं।