News Room Post

Gurugram: गुरुग्राम में फिर से हुआ नमाज पढ़ने का विरोध, लगे जय श्री राम के नारे, मौके पर पहुंची पुलिस ने ऐसे की दोनों पक्षों की समझाइश

नई दिल्ली। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में आज यानी की शुक्रवार को नमाज पढ़ने वाले लोगों का विरोध किया गया। कथित तौर पर लोगों ने विरोध करने के लिए जय श्री राम के नारे भी लगाए और नमाज पढ़े रहे लोगों को वहां हटने के लिए भी कहा। लेकिन इससे पहले की स्थिति गंभीर होती पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में नमाज पढ़ा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नमाज का विरोध कर रहे लोगों को वहां से हटाया और नमाज पढ़ने आए लोगों को विश्वास दिलाया कि अब आपको किसी भी प्रकार का विरोध नहीं झेलना होगा। बता दें कि हिंदू संगठनों की तरफ से विशेष समुदाय द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर नमाज पढ़ने का विरोध किया जा रहा था।

ध्यान रहे कि इससे पहले भी गुरुग्राम में नमाज पढ़ने का हिंदू संगठनों की तरफ से विरोध किया गया था। लेकिन पुलिस हर मौके पर अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए हालात को काबू करने में सफल ही रहती है। दरअसल, हिंदू संगठनों का कहना है कि यह सार्वजनिक जमीन है। ऐसे में किसी भी सार्वजनिक स्थल पर नमाज पढ़ने की प्रक्रिया औचित्यविहिन है। इस बीच नमाज पढ़ने आए मोहम्मद सलीम अंसारी ने कहा कि सेक्टर 37 में दो जगहों पर लोगों को नमाज पढ़ने से रोका गया था। इससे पहले विरोध किया जाता रहा है। लिहाजा हमने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए इस पूरे माजरे की जानकारी पुलिस कमीशनर को दी और उन्होंने हमें  नमाज के दौरान किसी भी प्रकार का विरोध न होने की जानकारी दी।

उन्होंने हमें यह विश्वास दिलाया कि अगर इसके बावजद भी कोई विरोध होता है,  तो हमारे पुलिस मामले में हस्तक्षेप करेंगे। बता दें कि इससे पहले सेक्टर 47 में लोगों को नमाज पढ़ने से रोका गया था। यही नहीं, इस नमाज का  स्थानीय लोगों ने भजन कीर्तन के जरिए विरोध जताया था। मामले की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और विरोध कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन इसके बावजूद भी कई मौकों पर नमाज पढ़  रहे लोगों का विरोध किया गया। यही सिलसिला आज भी दिखा। लेकिन पुलिस  की तरफ से  स्थिति को संभाल लिया गया।

 

Exit mobile version