News Room Post

‘प्रधानमंत्री जनधन योजना’ के तहत लाभ उठाने वाले लोगों की संख्या में हुई बढ़ोतरी, यहां देखिए आंकड़े

PM-Jan-Dhan-Yojana

नई दिल्ली। आपने देखा होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मर्तबा किसी जनसभा को संबोधित करने के दौरान इस कदर उत्साहित हो जाते हैं कि वे कुछ ऐसी योजनाओं का ऐलान कर जाते हैं, जो आगे चलकर आम जनता के लिए कल्याण का सबब बन कर उभरती है। गाहे-बगाहे इन्हीं योजनाओं से आगे चलकर आम जनता के जीवन में बड़ा बदलाव आता है। इस तरह देखें तो पीएम मोदी की तरफ से आम जनता के हित के लिए बेशुमार योजनाओं का शुभारंभ किया गया है, जो आज की तारीख एक आम इंसान के लिए किसी देवदूत से कम नहीं है। इस लेख में हम आपको आज एक ऐसी ही योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बड़ा बदलाव लेकर आ रही है और खास बात यह है कि हर वर्ष इस योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है। आइए, आगे इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।

प्रधानमंत्री जनधन योजना …!

2014, यह वह तारीख थी जब भारतीय जनता पार्टी को दीर्घावधि का वनवास कटाने के बाद सत्ता का सुख भोगने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। इस लंबे अर्से के बाद सत्ता के फलक पर पहुंचे बीजेपी की अगुवाई कर रहे प्रधाननंत्री नरेंद्र मोदी का उत्साह आम जनता की भलाई की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए सांतवे आसमान पर था, तो लिहाजा उन्होंने कई ऐसी योजनाओं का लोकार्पण किया, जो आज आम जनता के लिए राहत का सबब बनकर उभर रही है। इन्हीं मे से एक प्रधानमंत्री जनधन योजना है। यह योजना बेशुमार लोगों के जीवन में राहत की बयार बहा रही है। इससे अनेकों लोगों का फायदा मिल रहा है। अभी हाल ही में इस योजना के संदर्भ में सरकार की तरफ से एक आंकड़ा जारी किया गया है, जिसमें यह बताया गया है कि वर्तमान में इस योजना से आम जनता को कितना फायदा पहुंच रहा है। आइए, हम आपको उस आंकड़े से रूबरू कराते हैं और इसके बाद हम आपको यह भी बताएंगे कि प्रधानमंत्री ने कब और कैसे शुरू की थी ये योजना।

कब हुआ था इस योजना का शुभारंभ  

15 अगस्त 2014, यही वह तारीख थी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री जनधन योजना का शुभारंभ किया था। इसके बाद 28 अगस्त 2014 को उन्होंने इसे क्रियान्वित करने की दिशा में कदम बढ़ाया, ताकि आम लोगों तक इसका फायदा पहुंच सकें। इस योजना का मुख्य ध्येय आम लोगों का खाता बैंकों में खुल सकें। केंद्र सरकार का यह लक्ष्य था कि इस योजना के जरिए देश के प्रत्येक व्यक्ति का खाता खोला जा सकें, ताकि उसकी पहुंच बैंकों तक  हो सके। विदित हो कि इससे पहले सिर्फ चुनिंदा या बहुत कम लोगों के ही बैंकों में  खाते हुआ करते थे, लेकिन पीएम मोदी ने अपनी इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ कर इस रवायत को एक हिसाब से हमेशा-हमेशा के लिए खत्म कर दिया और आज उसी का नतीजा है कि इस योजना के जरिए करोडों लोगों के बैंक में खाते खुल चुके हैं। वे लोग जो पहले कभी बैंक जाने से भी परहेज किया करते थे।

आज उन सभी के अगर बैंक में खाते खुल पाए हैं, तो इसका पूरा श्रेय पीएम मोदी द्वारा शुरू किए प्रधानमंत्री जनधन योजना को जाता है। अब आपके जेहन में यह सवाल उठ सकता है कि आखिर केंद्र सरकार ने इस योजना का शुभारंभ क्यों किया था, तो इसका सीधा जवाब यह है कि सरकार सभी लोगों की आर्थिक गतिविधियों को पारदर्शी बनाने की दिशा में यह महत्वाकांक्षी योजना लेकर आई थी। हालांकि, इस योजना के अस्तित्व में आने से पूर्व लोग इस बैंक में खाता खुलवाने से भी गुरेज किया करते थे, लेकिन जब इस योजना का शुभारंभ हुआ, तब से लोग खाते खुलवाने के लिए प्रेरित हुए और आज इसी का नतीजा है कि करोड़ों की संख्या बैंक खाते खुल रहे हैं। इस बीच सरकार की इस तरफ से इस योजना के अंतर्गत खुलवाए गए खातों को आंकड़ों के रूप में प्रदर्शित किया गया।

सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़े

…तो इन आंकड़ों को देखने के बाद आप यह समझ ही गए होंगे कि केंद्र सरकार शुरू किए इस योजना से कितनी भारी संख्या में लोगों को फायदा पहुंच रहा है।

Exit mobile version