News Room Post

VIDEO: क्लब पार्टी में रामायण के रीमिक्स नाचते दिखे थे लोग, अब एक्शन में पुलिस, दो गिरफ्तार

VIDEO: अब इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हिन्दू संगठन काफी नाराज दिखे और उन्होंने इस वीडियो (VIDEO) को चलाने वालों की गिरफ्तारी की मांग की थी। अब पुलिस ने भी इस मामले पर एक्शन में आते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। चलिए आपको बताते हैं क्या है ये पूरा मामला...

Garden Galleria

नई दिल्ली। बीते दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो सामने आया था। इस वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लोग नाचते हुए दिखाई दे रहे थे। हैरानी की बात ये थी कि ये लोग रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के रामायण सीरियल के कुछ हिस्सों पर बने रिमिक्स पर नाच रहे थे। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हिन्दू संगठन काफी नाराज दिखे और उन्होंने इस वीडियो (VIDEO) को चलाने वालों की गिरफ्तारी की मांग की थी। अब पुलिस ने भी इस मामले पर एक्शन में आते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। चलिए आपको बताते हैं क्या है ये पूरा मामला…

क्या है पूरा मामला

बता दें कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है वो नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल (Garden Galleria) का बताया जा रहा है। इस सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंधेरे में लोग क्लब में नाच रहे हैं। सामने बड़ी सी स्क्रीन पर रामायण (Ramayan Video) चल रही है लेकिन उनकी आवाज की जगह एक रिमिक्स लगा दिया गया है। अब सोशल मीडिया पर इस क्लब का वीडियो सामने आया तो पुलिस भी एक्शन में आ गई। पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए क्लब के मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है।

पहले भी चर्चा में आ चुका है नोएडा का गार्डन गैलेरिया

इससे पहले नोएडा का गार्डन गैलेरिया (Garden Galleria) पिछले साल तब चर्चा में आ गया था जब यहां कुछ लोगों और रेस्टोरेंट के कर्मचारियों की बीच हुई अनबन में एक व्यक्ति की जान चली गई थी। उस दौरान भी घटना का वीडियो सामने आया था। वीडियो में लोग आपस में लड़ते-झगड़ते हुए दिखाई दिए थे अब एक बार फिर गार्डन गैलेरिया चर्चा में है। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कुछ निकलकर सामने आता है।

Exit mobile version