News Room Post

The Kerala Story: द केरला स्टोरी में काम करने वाले शख्स को फोन पर मिली धमकी, बीजेपी सांसद का सनसनीखेज दावा- भोपाल में भी…

the kerala story and pragya singh thakur

मुंबई/भोपाल। फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की आजकल चर्चा है। केरल, मद्रास के हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से द केरला स्टोरी के प्रदर्शन की मंजूरी मिलने के बाद हंगामे और तोड़फोड़ की आशंका में पहले तमिलनाडु में पीवीआर ने फिल्म को न दिखाने का फैसला किया। सोमवार को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने द केरला स्टोरी को बैन कर दिया। इन सबके बीच अब मुंबई से खबर है कि द केरला स्टोरी में काम करने वाले एक शख्स को घर से न निकलने की धमकी दी गई है। मुंबई पुलिस के मुताबिक द केरला स्टोरी के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने पुलिस को ये जानकारी दी।

मुंबई पुलिस ने बताया कि सुदीप्तो सेन ने शिकायत की है कि द केरला स्टोरी में काम करने वाले एक व्यक्ति के पास किसी फोन नंबर से धमकीभरी कॉल आई। कॉल करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि अकेले घर से मत निकलना, क्योंकि तुमने द केरला स्टोरी फिल्म बनाकर अच्छा नहीं किया। मुंबई पुलिस के अनुसार लिखित शिकायत न मिलने की वजह से अब तक एफआईआर नहीं लिखी गई है, लेकिन द केरला स्टोरी से संबंधित शख्स को सुरक्षा मुहैया कराई गई है। इससे पहले राजस्थान के जोधपुर में वाट्सएप पर द केरला स्टोरी का स्टेटस लगाने पर एक दलित युवक की पिटाई करने और मार डालने की धमकी देने का मामला सामने आया था।

द केरला स्टोरी पर मचे बवाल के बीच भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का सनसनीखेज दावा भी आया है। प्रज्ञा ने मीडिया को बताया कि भोपाल में भी इसी तरह हजारों लड़कियों का धर्मांतरण कराया गया है। इसके अलावा हिंदू लड़कों को भी बरगलाकर कट्टर बनाया जा रहा है। बीजेपी सांसद ने कहा कि पहले भी मीडिया को बताया था कि लड़कियों को लव जिहाद के जरिए फंसाकर अत्याचार हो रहा है। प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि हर हिंदू लड़की और महिला को द केरला स्टोरी जरूर देखनी चाहिए।

Exit mobile version