News Room Post

Greater Noida: स्कूल जाते मासूम पर लिफ्ट में किया पालतू कुत्ते ने हमला, दांतों से किए हाथ में कई गड्ढे, वीडियो वायरल

Greater Noida: मामला  ग्रेटर नोएडा वेस्ट ला रेजीडेंसिया सोसायटी का है। जहां एक बच्चा रोज की तरह स्कूल जाने के लिए निकला था। लिफ्ट में बच्चे के साथ उसकी मां भी मौजूद थी। तभी एक शख्स अपने पालतू कुत्ते को लेकर लिफ्ट में घुसता है।

नई दिल्ली। देश के अलग-अलग इलाकों से कुत्तों के आतंक की खबरें बीते महीनों से काफी आ रही हैं। दिल्ली-एनसीआर में लगातार कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है। अब ताजा मामला ग्रेटर नोएडा का है जहां स्कूल जाते बच्चे पर एक पालतू कुत्ते ने हमला कर किया। बच्चा बुरी तरीके से घायल हो गया। फिलहाल बच्चा ठीक है और समय पर इलाज के बाद बच्चा खतरे से बाहर बताया जा रहा है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पालतू कुत्ते को बच्चे पर हमला करते देखा जा रहा है। वीडियो डरा देने वाला है।

 

लिफ्ट में मासूम पर हमला

मामला  ग्रेटर नोएडा वेस्ट ला रेजीडेंसिया सोसायटी का है। जहां एक बच्चा रोज की तरह स्कूल जाने के लिए निकला था। लिफ्ट में बच्चे के साथ उसकी मां भी मौजूद थी। तभी एक शख्स अपने पालतू कुत्ते को लेकर लिफ्ट में घुसता है। तभी पालतू कुत्ता बच्चे के हाथ पर हमला कर देता है।हालांकि वो हाथ पर अच्छे से पकड़ नहीं बना पाता है और कुत्ते का मालिक उसे समय ही काबू में कर लेता है। बताया जा रहा है कि बच्चे को चार इंजेक्शन लगे हैं और वो खतरे से बाहर हैं। हालांकि घटना के बाद से सोसायटी वालों में डर और गुस्से का माहौल बना हुआ है। पुलिस को मामले की किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है।


बढ़ रहा कुत्तों का आतंक

बच्चे को ज्यादा गहरी चोट नहीं आई है। बच्चे के हाथ पर सिर्फ दांतों के निशान हैं। बच्चा खतरे के बाहर है और परिवार की तरफ से कुत्ते के मालिक के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की गई हैं। गौरतलब है कि ये पहला मामला नहीं है जब कुत्ते ने किसी बच्चे पर हमला किया हो। इससे पहले नोएडा की ही एक सोसायटी के बाहर जंगली कुत्तों ने 7 महीने की बच्ची को अपना शिकार बनाया था। बच्ची को अकेला पाकर जंगली कुत्तों ने उसे नोंक डाला जिसके एक दिन बाद ही ईलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।

 

Exit mobile version