News Room Post

लखनऊ को बम धमाकों से दहलाने की साजिश हुई नाकाम, यूपी STF ने PFI कमांडर बदरुद्दीन को किया गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़े आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में लगे पीएफआई संगठन के दो लोगों को उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ को बम धमाकों से दहलाने की साजिश रची गई थी। यह साजिश अपने मकसद में सफल होती, इससे पहले ही यूपी एसटीएफ ने इसे नाकाम कर दिया है। गौरतलब है कि केरल से आए PFI संगठन के दो आंतकियों को लखनऊ से UP एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक इन आतंकियों के पास से विस्फोटक बरामद किया गया है। वहीं जिन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें पीएफआई का कमांडर अन्सद बदरुद्दीन पुत्र बदरुद्दीन राउतर निवासी नसीमा मंजील मुडियोर कालम थाना पंदलम जिला पत्थानामथिट्टा, केरल और फिरोज खान पुत्र स्व. मोहम्मद निवासी कुजीचलीलनि उआकारा जिला कालीकट, केरल है।

इसको लेकर यूपी के लॉ एंड ऑर्डर एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि इनके पास से 16 एक्सप्लोसिव डिवाइस, एक पिस्टल, सात कारतूस, दो पेन ड्राइव, 12 रेलवे टिकट, पैन कार्ड, एटीएम, डीएल, आधार कार्ड बरामद किया गया है।

एसटीएफ ने बताया कि इन लोगों के निशाने पर आरएसएस और बीजेपी के कई नेता थे।

पी के लॉ एंड ऑर्डर एडीजी प्रशांत कुमार ने जानकारी दी कि, बसंत पंचमी के आस पास कई जगह कार्यक्रमों में धमाका करने की इनकी योजना थी। इनका मकसद आम जनता में आतंक फैलाना था।

Exit mobile version