नई दिल्ली। हिंदुस्तान की शान की तस्वीरें सामने आई है। राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित ITPO कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो गया है। ITPO कॉम्प्लेक्स की तस्वीर देखकर आपको शायद लगेगा विदेशी की कोई इमारत है। ITPO कॉम्प्लेक्स चीन और जर्मनी जैसे देशों के कन्वेंशन सेंटर टक्कर देता है। बेहद शानदार दिखाने वाला ये ITPO कॉम्प्लेक्स आधुनिक सुविधाओं से लैस है। पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार 26 जुलाई को इस कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि भारत की इस बार जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। 2 महीने बाद 9 और 10 सितंबर में इसी हॉल में जी20 की बैठक होने वाली है। जिसमें 20 पॉवरफुल देशों के नेता शामिल होंगे।
#WATCH | Visuals of the premises of the redeveloped ITPO complex of Pragati Maidan, Delhi.
ITPO complex will be inaugurated on July 26 and will host India’s G20 Leaders’ meeting pic.twitter.com/uSR0bPp9OB
— ANI (@ANI) July 24, 2023
123 एकड़ में फैला ITPO कॉम्प्लेक्स में बड़ी बैठकों के लिए हर तरह की सुविधा मुहैया कराई गई है। इसके अंदर बेहद शानदार एम्फीथिएटर तैयार किया गया है जिसमें करीब 3 हजार लोग बैठ सकते है।
कॉन्फ्रेंस और प्रदर्शनी के लिए प्राप्त जगह है। साल 2017 में काम इस कॉम्प्लेक्स का शुरू किया गया था जो कि अब बनकर तैयार हुआ है। ITPO कॉम्प्लेक्स को गिनती अब दुनिया के दस टॉप कन्वेंशन सेंटर की जा रही है।
Now India has a world class convention Complex. Feel proud to have these first visuals of the redeveloped #ITPO complex (Pragati Maidan Complex) that will hold the G20 summit which will be inaugurated on 26th July. It is India’s largest MICE (Meetings, Incentives, Conferences,… pic.twitter.com/uY4Klx0Pox
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) July 24, 2023
इसके अलावा ITPO कॉम्प्लेक्स की पार्किंग में 5,500 से ज्यादा गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था है। विदित रहे कि भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) के स्वामित्व वाली साइट के पुनर्विकास का दायित्व निर्माण कंपनी NBCC (इंडिया) लिमिटेड को सौंपा गया था।