News Room Post

Parliament Photoshoot: लोकसभा और राज्यसभा में होगा फोटोशूट, शुरू हुई तैयारी

नई दिल्ली। वैसे तो लोकसभा चुनाव 2024 में है, लेकिन विपक्षी दलों के नेता सामने आकर लगातार इस बात की आशंका जता रहे हैं कि समय पूर्व भी चुनाव हो सकते हैं। सबसे पहले इस बात की आशंका ममता बनर्जी ने व्यक्त की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी समयपूर्व चुनाव करा सकती है। ऐसा भी हो सकता है कि दिसंबर में लोकसभा के चुनाव हो सकते हैं। ममता के इस बयान के बाद कयासबाजी का दौर शुरू हो गया था। वहीं ममता के इस बयान के कुछ दिनों बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी समयपूर्व चुनाव कराए जाने की आशंका व्यक्त की थी।

उन्होंने चुटिले अंदाज में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि यह सरकार कुछ भी करा सकती है, तो ऐसा मुमकिन है कि समयपूर्व लोकसभा के चुनाव हो सकते हैं, लेकिन अभी बीजेपी की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि, बीजेपी की ओर से इस पर क्या कुछ प्रतिक्रिया सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसके बाद समय पूर्व लोकसभा चुनाव कराए जाने के कयासों को बल मिला है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, खबर आई है कि लोकसभा और राज्यसभा में फोटोशूट होगा। इसकी तैयारी सचिवालय की ओर शुरू की जा चुकी है। ध्यान दें, फोटोशूट की तैयारी शुरू होने के बाद उन कयासों को बल मिला है, जिसमें यह कहा जा रहा है कि समयपूर्व लोकसभा के चुनाव हो सकते हैं, क्योंकि आमतौर पर फोटोशूट विदाई के दौरान ही होते हैं। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जो नेता समयपूर्व लोकसभा चुनाव की संभावना जता रहे हैं, वो महज संभावनाएं ही नहीं, बल्कि हकीकत है। फिलहाल, इस बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है।

बता दें कि बीते गुरुवार संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि आगामी 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र आहूत किया गया है, जिसमें 10 बिलों को पेश किया जाएगा। इसके अलावा पांच बैठकें भी होंगी। इस दौरान महिला आरक्षण और एक देश, एक चुनाव को लेकर बिल भी पेश कर सकती है, जिसे लेकर भी विपक्ष की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। वहीं, संसद का विशेष सत्र संपन्न होने के बाद कैबिनेट की बैठक भी होगी। ध्यान दें, पिछले 9 सालों के कार्यकाल के दौरान सरकार ने आज तक संसद का विशेष सत्र आहूत नहीं किया था। हालांकि, जीएसटी बिल को पेश करने के दौरान मध्य रात्रि को संसद का विशेष सत्र आहूत किया गया था। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इसे लेकर क्या कुछ सियासी स्थिति देखने को मिलती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version