News Room Post

Delhi: दिल्ली में श्रद्धा जैसा मामला, पांडव नगर में मिल रहे लाश के टुकड़ों की सुलझी गुत्थी, महिला समेत 2 गिरफ्तार

pandav nagar

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला देखने को मिला है। बीते काफी दिनों से ईस्ट दिल्ली में मिल रहे इंसानी शरीर के टुकड़ों की गुत्थी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में मां और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है जिस व्यक्ति के शव के टूकड़ें बरामद हो रहे थे आरोपी महिला (पूनम) का पति (अंजन दास) है। मिली जानकारी के मुकाबिक, मृतक (अंजन दास) शराब पीने का आदी था। उसकी हरकतों से परेशान आकर ही मां-बेटे ने हत्या की पूरी घटना को अंजाम दिया।

आपको बता दें कि अक्षरधाम मंदिर के पास पांडव नगर इलाके में बीते काफी समय से लोगों की बदबू की शिकायतें की थी। जब जांच की गई तो सामने आया कि वहां इंसानी शरीर के शव फेंके हुए थे। बीते काफी समय से इंसानों टुकड़ों को फेंका जा रहा था। अब इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझा ली गई है। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया था जिसमें एक महिला और एक शख्स (दीपक) हाथों में शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाते हुए नजर आ रहे थे। अब पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

फ्रिज में रखा शव के टूकड़े

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कहा ये जा रहा है कि मृतक अंजन दास शराब पीने का आदी था। दूसरी महिलाओं के साथ भी उसके अवैध संबंध की आशंका थी इन्हीं सब से परेशान आकर मृतक के बेटे और पत्नी ने हत्या की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी मां-बेटे ने अंजन दास को मारने के बाद उसके शव को टुकड़ों में काट कर फ्रिज में रखा था। हत्या के बाद दोनों आरोपी इन टूकड़ों को ठिकाने लगाने में लग गए थे। खैर पुलिस ने इस मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Pandav Nagar murder | Delhi: Visuals of the residence of the accused where they kept the chopped-off body pieces of the victim in the refrigerator. https://t.co/qRSsepJPzq pic.twitter.com/UVNalvLdT9

Exit mobile version