News Room Post

Pinkish Foundation Programme On Periods: पिंकिश फाउंडेशन ने माहवारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए किया कविता सम्मेलन, कवयित्रियों ने भ्रांति दूर करने का दिया संदेश

Pinkish Foundation Programme On Periods: पिंकिश फाउंडेशन के स्वरा मंच ने 1 दिसंबर 2024 को हिंदी भवन दिल्ली में 'लाल रंग जिंदगी का' माहवारी विशेष विषय पर कवयित्री सम्मेलन का आयोजन किया। पिंकिश फाउंडेशन का लक्ष्य स्त्रियों को माहवारी से होने वाली समस्याओं के प्रति सचेत करना तथा ज्ञान देकर उन्हें जागरूक बनाना है।

नई दिल्ली। पिंकिश फाउंडेशन के स्वरा मंच ने 1 दिसंबर 2024 को हिंदी भवन दिल्ली में ‘लाल रंग जिंदगी का’ माहवारी विशेष विषय पर कवयित्री सम्मेलन का आयोजन किया। पिंकिश फाउंडेशन का लक्ष्य स्त्रियों को माहवारी से होने वाली समस्याओं के प्रति सचेत करना तथा ज्ञान देकर उन्हें जागरूक बनाना है। इस अवसर पर पिंकिश फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी श्रीमती शालिनी गुप्ता और कोषाध्यक्ष श्रीमती वंदना गुप्ता ने लोगों का हौसला बढ़ाया। पिंकिश फाउंडेशन के कार्यक्रम में माहवारी जैसे गंभीर विषय पर लगभग 20 कवयित्रियों ने कविता पाठ कर समाज में जागरूकता लाने का प्रयास किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सुनीता राजीव के मां शारदा की वंदना से हुआ।

सभी अतिथियों के स्वागत के बाद स्वरा की डायरेक्टर सुश्री श्रद्धा पांडे ने पिंकिश के कार्यों का परिचय दिया। वहीं, सुश्री राशिका भसीन‌ ने मनोहारी कत्थक नृत्य के माध्यम से माहवारी से होने वाली भ्रांतियों को दूर करने का संदेश दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सुमन केशरी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि आज पहली बार ऐसे विषय पर कविता पाठ सुनकर मन प्रसन्न हो गया। यह चुनौतीपूर्ण था, लेकिन सभी की कविताएं बहुत मनमोहक थीं। विशिष्ट अतिथि डॉ. अल्पना सुहासिनी और डॉ. मंजु मन ने भी संस्था के कार्यों और कार्यक्रम के  विषय पर अपनी  बात कहते हुए कविता पाठ किया। ‌पिंकिश फाउंडेशन की महासचिव सुश्री शालिनी और सुश्री वंदना गुप्ता ने स्वरा मंच की टीम के कार्यों की सराहना की। साथ ही उनका ट्रॉफी और पिंक अंगवस्त्र देकर सम्मान किया।

कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिल्ली-एनसीआर से प्रतिष्ठित कवयित्रियों जैसे सुश्री कमला सिंह ज़ीनत, सुश्री तूलिका सेठ, सुश्री सरिता गुप्ता, सुश्री पुनीता सिंह, सुश्री अरुणा राजपूत, सुश्री मीना सिंह ‘मीन’, डॉ. वर्षा सिंह, सुश्री अनु सिंह, सुश्री सुनीता राजीव, सुश्री कुसुम लता ‘कुसुम’, सुश्री मीनाक्षी भसीन आदि ने अपनी अद्भुत रचनाएं सुनाईं। सभी कवयित्रियों का सम्मान पिंक अंग वस्त्र और प्रमाणपत्र देकर किया गया। इस मौके पर स्वरा मंच की डायरेक्टर श्रीमती श्रद्धा पांडे ने इस मुहिम में लोगों से जुड़ने तथा साहित्य के माध्यम से जागरूकता लाने हेतु सभी का आह्वान किया। एसोसिएट डायरेक्टर श्रीमती इंदु मिश्रा जी ने कुशलता से मंच संचालन किया तथा एसोसिएट डायरेक्टर श्रीमती तरुणा पुंडीर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Exit mobile version