News Room Post

Maharashtra : महाराष्ट्र में आज से खुले पूजा स्थल, इन दिशा-निर्देशों का किया जाएगा पालन

siddhivinayak

मुंबई। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर अभी भी जारी है। जिसकी वजह से देशव्यापी लॉकडाउन हुआ, जिसके चलते धार्मिक स्थल (Religious Places) बंद हुए। लेकिन अब धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया के तहत धार्मिक स्थल खोले जा रहे हैं। ऐसे में महाराष्ट्र (Maharashtra) में आज यानी सोमवार से पूजा स्थल खुल (Temples open in Maharashtra) गए हैं। हालांकि इस दौरान दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।

बता दें कि महाराष्ट्र में पूजा स्थल मार्च में लॉकडाउन के चलते बंद कर दिए गए थे। अब राज्य सरकार के एसओपी के मुताबिक, कंटेनमेंट जोन से बाहर के सभी धार्मिक स्थल खोल दिए गए है।

राज्य में सभी धार्मिक स्थल खुल गए हैं। जिसके बाद सिद्धिविनायक मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा की। इस मंदिर में रोजाना एक हजार श्रद्धालु दर्शन कर सकते है।

पुणे में राज्य सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति मिलने के बाद भक्त आज श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में पूजा करने पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालु कोरोना के दिशा-निर्देश का पालन करते नजर आए।

इतना ही नहीं, महाराष्ट्र सरकार के आदेश से माहिम दरगाह और हाजी दरगाह कल से दोबारा खुल रही हैं। दरगाह ट्रस्ट ने बताया, “हमने पूरी तैयारी कर ली है, हम सरकार के द्वारा जारी की गई सारी गाइडलाइन्स का पालन करेंगे।’

Exit mobile version