नई दिल्ली। पूर्वोत्तर की राजनीति से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। बंगाल में बीजेपी के साथ खेला करने वाली ममता बनर्जी के साथ यहां खेला हो गया है। दरअसल राज्य के टीएमसी विधायक एचएम सांगपलियांग समेत तीन अन्य विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया है। यह ऐसे समय में हुआ है, जब पश्चिम बंगाल की सीएम और पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी मेघालय में हैं। सांगपलियांग के अलावा नेशनल पीपल्स पार्टी के फरलिन संगमा, बेनेडिक मारक और निर्दलीय विधायक सैमुएल संगमा भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। अगले साल ही मेघालय में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले ये एक बड़ी राजनीतिक उठापटक है।
4 MLA’s Joined BJP : मेघालय में हो गया ममता बनर्जी के साथ खेला, TMC नेता समेत 4 विधायक भाजपा में शामिल
4 MLA's Joined BJP : तृणमूल के सांगपलियांग, फरलिन संगमा और बेनेडिक मारक ने बीते महीने ही असेंबली के स्पीकर मेतबाह लिंगदोह को इस्तीफा सौंप दिया था। अब तीनों भाजपा में शामिल हो गए हैं।
