News Room Post

4 MLA’s Joined BJP : मेघालय में हो गया ममता बनर्जी के साथ खेला, TMC नेता समेत 4 विधायक भाजपा में शामिल

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर की राजनीति से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। बंगाल में बीजेपी के साथ खेला करने वाली ममता बनर्जी के साथ यहां खेला हो गया है। दरअसल राज्य के टीएमसी विधायक एचएम सांगपलियांग समेत तीन अन्य विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया है। यह ऐसे समय में हुआ है, जब पश्चिम बंगाल की सीएम और पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी मेघालय में हैं। सांगपलियांग के अलावा नेशनल पीपल्स पार्टी के फरलिन संगमा, बेनेडिक मारक और निर्दलीय विधायक सैमुएल संगमा भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। अगले साल ही मेघालय में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले ये एक बड़ी राजनीतिक उठापटक है।

आपको बता दें कि तृणमूल के सांगपलियांग, फरलिन संगमा और बेनेडिक मारक ने बीते महीने ही असेंबली के स्पीकर मेतबाह लिंगदोह को इस्तीफा सौंप दिया था। अब तीनों भाजपा में शामिल हो गए हैं। राज्य की एनपीपी की नेतृत्व वाली सरकार में भाजपा भी शामिल है। इन विधायकों के इस्तीफे के बाद से ही कयास लगने लगे थे कि उन्होने अपनी पार्टियों से इस्तीफा दे दिया है और वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं। अगले साल की शुरुआत में ही राज्य में चुनाव होंगे।

गौर करने वाली बात तो ये है कि इस समय ममता बनर्जी मेघालय के दौरे पर हैं। उन्होंने मंगलवार को शिलॉन्ग में टीएमसी कार्यकर्ताओं की एक रैली को भी संबोधित किया था। इस दौरान ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि भाजपा ने मेघालय और पूर्वोत्तर राज्यों की अनदेखी की है। उन्होंने कहा था कि हम मेघालय का ख्याल रखेंगे। टीएमसी चाहती है कि मेघालय के धरती पुत्र ही राज्य पर शासन करें। ममता बनर्जी ने कहा था, ‘केंद्र सरकार ने पूरी तरह से मेघालय और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों की उपेक्षा की है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बदलाव ला सकें और पूर्वोत्तर राज्यों में डेवलपमेंट हो सके।

Exit mobile version