News Room Post

पीएम मोदी ने इस अंदाज में दी नए साल की शुभकामना, वीडियो शेयर करते हुए कही ये बड़ी बातें

नई दिल्ली। पूरी दुनिया आज नए साल का जश्न मना रही है। इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ”2020 आपके लिए अद्भुत रहे। यह वर्ष आनंद और समृद्धि से भरा हो। सभी स्वस्थ्य रहें और सभी की आकांक्षाएं पूरी हो। आप सभी को साल 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं।”

पीएम मोदी ने नमो 2.0 ट्विटर हैंडल के एक वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा, ”प्यारा संकलन! 2019 में हमने काफी प्रगति हासिल की है. यहां उम्मीद है कि 2020 तक भारत को बदलने और 130 करोड़ भारतीयों के जीवन को सशक्त बनाने के लिए संचालित लोगों के प्रयासों को जारी रखा जाएगा।”

एक शख्स ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी को लिखा, ”आपकी सरकार युवाओं की ऊर्जा और उत्साह को पहचानती है. युवाओं के नए विचार इनोवेशन को बढ़ावा देते हैं और नया भारत बनाने का काम करते हैं।” इस ट्वीट पर भी प्रधानमंत्री ने जवाब देते हुए लिखा, ‘युवा भारत प्रतिभाशाली है। हम युवाओं को ऐसा माहौल देने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें वे विकास कर सकें। मुझे इस बात की खुशी है।’

गौरतलब है कि ट्विटर एकाउंट नमो 2.0 से ‘वर्ष 2020 गीत’ वीडियो जारी कर पूछा गया कि ‘उम्मीद करते हैं कि नरेन्द्र मोदी जी आपको यह पसंद आया होगा।’ इस गीत में 2019 में सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया गया है और वर्ष 2020 में सरकार के लक्ष्यों का भी जिक्र है।

Exit mobile version