News Room Post

PM feeds Cows on the Occasion of Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर दिखा पीएम मोदी का गौ-प्रेम, अपने आवास पर गायों को खिलाई घास, Photos हुईं वायरल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मकर संक्रांति के मौके पर अपना गौ-प्रेम दिखाया है। उन्होंने अपने आवास पर गायों को घास खिलाई है, जिनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो कि अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इससे पहले प्रधानमंत्री पोंगल के त्योहार के मौके पर केंद्रीय मंत्री एस मुरुगन के आवास पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने गौ-माता की पूजा की थी। पोंगल का त्योहार दक्षिण भारतीयों के लिए बहुत अहम होता है। यह चार दिनों का त्योहार होता है, जिसे दक्षिण के सूबों में बड़े उत्सव के रूप में मनाया जाता है।

वहीं, मकर संक्रांति के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गायों को घास खिलाते हुए और उन्हें दुलारते हुए नजर आए, जिसकी तस्वीरें अभी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है। जिन गायों को प्रधानमंत्री तस्वीरों में घास खिलाते हुए नजर आ रहे हैं, वो आम गायों से अलग हैं। उनकी बनावट और नस्लें आम गायों की तुलना में बेइंतहा अलग हैं, जिसका अंदाजा आप तस्वीरें देखकर सहज ही लगा सकते हैं।

अपने आवास पर चटक भरी धूप में प्रधानमंत्री गायों को घास खिलाते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी कई उत्सव और त्याोहारों में गायों को दुलारते हुए नजर आ चुके हैं। तस्वीरों में पीएम मोदी के हाथों में एक प्लेट नजर आ रही है, जिसमें कोई दाना रखा हुआ है, जिसे प्रधानमंत्री गायों को खिलाते हुए दिख रहे हैं। पीएम मोदी के पास 5-6 गायों का झंड नजर आ रहा है।

Exit mobile version