News Room Post

PM Modi: सदन की कार्रवाई के दौरान नदारद रहने वाले बीजेपी सांसदों को पीएम ने दी हिदायत, बोले-“बच्चों को बार-बार..”

pm modi i

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इस बीच कई बीजेपी सांसद सदन से नदारद थे।सदन में मौजूद ना रहने वाले सांसदों को पीएम मोदी ने फटकार लगाईं है। अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में बीजेपी के संसदीय दल की बैठक में बोलते हुए पीएम मोदी ने सांसदों को उनकी जिम्मेदारियों को याद दिलाया है। पीएम मोदी ने सांसदों को साफ़ साफ शब्दों में कहा है कि सदन में सभी सांसदों का उपस्थित रहना अनिवार्य है। चाहे कोई विधेयक सूचीबद्ध हो या ना हो। पीएम मोदी ने आगे ये भी कहा कि ऐसा इसलिए करना है क्योंकि जनता आपको चुनकर यहां अपना प्रतिनिधत्व करने के लिए भेजा है।

आपको बता दें कि संसद महज एक किलोमीटर दूर अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में बीजेपी के संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सांसदों के सदन से गायब रहने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि “बच्चों को अगर बार-बार टोका जाये तो उन्हें पसंद नहीं आता। ऐसे में आप खुद में परिवर्तन लाइये नहीं तो परिवर्तन वैसे ही हो जाता है।’’ आपको दें कि पीएम मोदी इससे पहले भी सांसदों के इस रवैये को लेकर चिंता जता चुके हैं।

इतना ही नहीं, इससे पहले हुए संसदीय दल की बैठकों में भी पीएम मोदी सांसदों के सदन में उपस्थिति को लेकर हिदायत दे चुके हैं। ऐसा नहीं है कि पीएम मोदी ने सिर्फ सांसदों को फटकार लगाईं हो, हिदायत दी हो… बल्कि उच्च सांसदों की पीएम मोदी ने तारीफ भी की।

पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल की ओर से अपने संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किए जाने के लिए उनकी सराहना की। इसके साथ ही सभी सांसदों को ऐसे खेल आयोजन कर बच्चों व युवाओं को जोड़ने के लिए कहा। आपको बता दें कि शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी की ये संसदीय दल की पहली बैठक थी। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित अन्य नेता उपस्थित थे।

Exit mobile version