News Room Post

Uttar Pradesh: वाराणसी में बाढ़ से हाहाकार, PM मोदी ने प्रशासन से बात की, हर संभव मदद देने के निर्देश

PM Modi on varanasi flood

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बाढ़ की हालत पर चिंता जताई है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन के अफसरों को फोन कर हालात की जानकारी ली। साथ ही हर संभव मदद के निर्देश दिए। मोदी ने प्रशासन के अफसरों से कहा है कि बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए केंद्र सरकार से भी हर संभव मदद मिलेगी। बता दें कि वाराणसी में गंगा और वरुणा नदी में बाढ़ आई हुई है। वाराणसी के घाटों से होकर कई जगह गंगा का पानी पास के इलाकों में पहुंच गया है। वहीं, उफनाई वरुणा नदी के कारण शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है। गंगा खतरे के निशान से यहां ऊपर बह रही हैं। इसकी वजह से वाराणसी शहर के पास कई गांव पानी में डूब चुके हैं। यहां से लोग पलायन कर दूसरी जगह जा रहे हैं। तमाम परिवारों ने ऊंचाई पर बने हाइवे पर ठिकाना बनाया है।

वहीं, यूपी के तमाम और जिले भी बाढ़ की वजह से प्रभावित हैं। गंगा, यमुना, घाघरा, सरयू जैसी नदियां विकराल रूप में हैं। सभी नदियों में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। काली नदी और गंडक में भी बाढ़ आई हुई है। इनमें से ज्यादातर नदियां नेपाल से भारत में आती हैं। इस वजह से नेपाल में बारिश होने पर वहां बांधों के गेट खोल दिए जाते हैं। जिससे यूपी और बिहार में हर साल बाढ़ अपना कहर दिखाती है।

यूपी के अलावा बिहार के तमाम जिले भी बाढ़ से प्रभावित हैं। यहां कोसी, बूढ़ी गंडक जैसी नदियों के अलावा पटना के पास से होकर बहने वाली गंगा नदी ने उफान के कारण दर्जनों इलाकों को अपनी आगोश में ले लिया है।

Exit mobile version