News Room Post

PM-KISAN Scheme: 9 अगस्त को किसानों के खाते में आएगी PM किसान सम्मान निधि की अगली किश्त, ऐसे चेक करें अपना नाम

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के किसानों को अगली किस्त सोमवार यानी नौ अगस्त को मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी दिन 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किस्त जारी करेंगे। इसे लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा एक विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई है।प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में ये बताया गया है कि 9.75 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को 19,500 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि सीधे उनके बैंक खातों में दी जाएगी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के साथ बातचीत करने के साथ ही राष्ट्र को भी संबोधित करेंगे।

बता दें कि पीएम-किसान योजना के तहत किसान परिवारों को हर साल 6 हजार रूपए दिए जाते हैं। तीन समान किश्तों में 2000 रुपये की ये राशि सीधे किसानों के खाते में दी जाती है। अब तक इस योजना के तहत 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसान परिवारों को दी जा चुकी है। आपका नाम पीएम किसान योजना में है या नहीं इसे चैक करने के लिए नीचे दिए गए इन नियमें का इस्तेमाल करें।

Exit mobile version