News Room Post

Covid-19: वरिष्ठ पत्रकार सुनील जैन का निधन, PM मोदी-अमित शाह ने जताया दुख, ट्वीट कर लिखी ये बात

Sunil Jain and PM Modi

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का कहर जारी है। इस बीच शनिवार को वरिष्ठ पत्रकार और फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मैनेजिंग एडिटर सुनील जैन (Sunil Jain) का कोरोना से निधन हो गया है। 58 वर्षीय सुनील जैन कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली में भर्ती कराए गए थे। दिल्ली एम्स में ही उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। इस बात की जानकारी सुनील जैन के परिजनों ने ट्विटर के जरिए दी। वहीं वरिष्ठ पत्रकार सुनील जैन के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) समेत कई मंत्रियों ने गहरा दुख जताया है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘आप इतनी जल्दी हमें छोड़कर चले गए सुनील जैन, मैं आपके कॉलम पढ़ने और तमाम मुद्दों को लेकर आपके विचारों को मिस करूंगा। आपके निधन से पत्रकारिता जगत को एक बड़ा नुकसान हुआ है। आपके परिजनों और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना। ओम शांति।”

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी जताया दुख

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जताया शोक

पीयूष गोयल ने भी जताया गहरा दुख

सुनील जैन का आखिरी ट्वीट –

Exit mobile version