News Room Post

Sardar Vallabhbhai Patel की 70वीं पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, ट्वीट कर लिखा ये मैसेज

narendra modi and sardar vallabhbhai patel

नई दिल्ली। लौह पुरुष के नाम से मशहूर सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel)  की आज 70वीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) समेत कई दिग्गजों ने उन्हें ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम मोदी ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सशक्त, सुदृढ़ और समृद्ध भारत की नींव रखने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। उनके दिखाए मार्ग हमें देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदा प्रेरित करते रहेंगे।’

गृहमंत्री अमित शाह ने सरदार पटेल को नमन करते हुए लिखा, ‘सरदार पटेल जी का जीवन और व्यक्तित्व इतना विराट है, जिसे शब्दों में पिरो पाना संभव नहीं है। सरदार साहब भारत की एकता और शक्ति के प्रतीक हैं, उन्होंने जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान कर एक अखंड भारत को आकार दिया। उनका दृढ़ नेतृत्व और राष्ट्र समर्पण सदैव हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा।’

भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा, राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले स्वतंत्र भारत के शिल्पी ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत् शत् नमन। सरदार पटेल जी की नि:स्वार्थ देशभक्ति और दृढ़ संकल्प-शक्ति हम सभी के लिए प्रेरणीय है।

आपको बता दें कि देश के पहले उपप्रधानमंत्री, गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर , 1875 को गुजरात के खेड़ा में हुआ था। उनका 15 दिसंबर साल 1950 को मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

Exit mobile version