News Room Post

Valmiki Jayanti 2020: वाल्मीकि जयंती पर पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी ने दी बधाई

modi valmiki

नई दिल्ली। पवित्र रामायण की रचना करने वाले महर्षि वाल्मीकि की आज जयंती है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने वाल्मीकि जयंती की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने लिखा- वाल्मीकि जयंती के विशेष अवसर पर मैं महर्षि वाल्मीकि को नमन करता हूं। हम अपने समृद्ध अतीत और गौरवशाली संस्कृति को संजोने में उनके महत्वपूर्ण योगदान को याद करते हैं। सामाजिक सशक्तिकरण पर उनका जोर हमें प्रेरणा देता रहता है।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- प्रभु श्री राम के पावन एवं आदर्श चरित्र को लिपिबद्ध कर मानव सभ्यता को महाग्रंथ ‘रामायण’ का अनुपम उपहार भेंट करने वाले, महान रचनाकार, देववाणी संस्कृत के मर्मज्ञ, आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। आपके समतामूलक विचार मानव-संस्कृति के पथ प्रदर्शक हैं।

महर्षि वाल्मिकी ने आदि काव्‍य रामायण की रचना की है और संस्कृत का पहला श्लोक लिखा। इनके जन्‍म दिवस को पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्‍लास के साथ मनाया जाता है। उन्होंने रामायण लिखी थी। बता दें कि रामायण रचियता से पहले वो एक डाकू थे।

Exit mobile version