News Room Post

PM Modi On Nepotism: पीएम मोदी का विपक्ष पर संगीन आरोप, तेलंगाना में कहा- परिवारवादी पार्टियों के लोगों ने काला धन छिपाने के लिए विदेश में खाते खोले

संगारेड्डी। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज तेलंगाना के संगारेड्डी में कई विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद पीएम मोदी ने यहां एक जनसभा को संबोधित किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं और आम लोगों को इस जनसभा में संबोधित करते हुए मोदी ने विपक्ष पर परिवारवाद को लेकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला किया और कहा कि लोकतंत्र के लिए परिवारवाद खतरा है। उन्होंने कहा कि आज दूसरे दिन भी मैं तेलंगाना में हूं। जितना उत्साह तेलंगाना के लोगों में बीजेपी के प्रति है, उतना ही मेरा भरोसा भी बढ़ रहा है। मोदी ने कहा कि आपके प्रेम को तेलंगाना के विकास के तौर पर दोगुना करके वापस करूंगा।

मोदी ने इसके बाद ही विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज जब मोदी आपसे और आपके परिवार को दी गारंटी को पूरा करने में लगा है, तो कांग्रेस और उसके साथी मोदी और उसके परिवार को गाली देने पर उतारू हैं। मोदी ने कहा कि मैं सैकड़ों हजारों के घोटालों की पोल खोल रहा हूं। मैं इन विपक्षी दलों में परिवारवाद के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं। विपक्ष पर हमलावर होते हुए मोदी ने कहा कि वो फैमिली फर्स्ट कहते हैं। मोदी नेशन फर्स्ट कहता है। पीएम ने आगे कहा कि उनके लिए परिवार ही सबकुछ है। मेरे लिए देश का हर परिवार सबकुछ है। मोदी ने देशहित के लिए खुद को खपा दिया है। जबकि, विपक्षी दलों के नेताओं ने अपने परिवार के हित के लिए देशहित को बलि चढ़ा दिया।

मोदी ने कहा कि जब मैं परिवारवाद का विरोध करता हूं और कहता हूं कि ये लोकतंत्र के लिए खतरा है, तो ये लोग जवाब नहीं देते। उल्टा कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि परिवारवादी पार्टियों के सदस्यों ने काला धन छिपाने के लिए भारत के बाहर बैंक खाते खोले। उन्होंने कहा कि परिवारवादी लोग आलीशान घरों में रहते हैं। जबकि, मैं ये सुनिश्चित करता हूं कि गरीबों को पक्के घर मिलें। मोदी ने कहा कि परिवारवादियों ने अपने बच्चों को बसाने के लिए भारत के संसाधनों को बेच दिया। वहीं, मैं आपके बच्चों के सपनों को हकीकत में बदलने की कोशिश करता हूं। पीएम ने कहा कि हमने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने का वादा किया था और इसे पूरा किया। हमने कहा था कि सब मिलकर अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर मे स्वागत करेंगे। ये वादा और मोदी की गारंटी पूरी हो चुकी है।

Exit mobile version