News Room Post

G20 University Connect Programme: ‘मुझ पर लोगों को जेल भेजने का आरोप’, G-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम में बोले पीएम मोदी

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत मंडपम में जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट के समापन समारोह में शामिल हुए। पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर G-20 से जुड़ी चार पुस्तकों का विमोचन भी किया। इस दौरान उन्होंने G-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम में छात्रों को संबोधित भी किया। पीएम मोदी ने चंद्रयान 3, जी 20 समिट, महिला आरक्षण बिल समेत कई मुद्दे पर खुलकर बात की। पीएम मोदी ने कहा, बेईमान को सजा और ईमानदारी को सम्मान दिया जा रहा है। मैं हैरान हूं मुझ पर एक आरोप है मैं लोगों को जेल में डालता हूं। देश का माल चोरी करने वालों जेल होना चाहिए। कुछ लोग बड़े परेशान है। विकास की यात्रा को जारी रखने के लिए CLean, Clear और स्टेबल गवर्नेंस बहुत जरूरी है। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत में कहा, आज से 2 सप्ताह पूर्व भारत मंडपम गजब की हलचल थी। जी-20 के आयोजन को और भारत ने उसको जिस ऊंचाई पर पहुंचा दिया है यह देखकर दुनिया वाकई चकित है। लेकिन मैं बिलकुल हैरान नहीं हुआ, क्योंकि जिस कार्यक्रम को सफल बनाने का बेड़ा जब युवा स्टूडेंट उठा लेते हैं यूथ जुड़ जाता है तो फिर उस कार्यक्रम का सफल होना तय हो जाता है। यूथ की वजह से पूरा भारत ही हैपनिंग प्लेस बन गया है।

पीएम मोदी ने कहा, ”मैं पिछले 30 दिनों का Recap देना चाहता हूं, उससे आपको नए भारत की स्पीड और नए भारत का स्केल दोनों पता चलेगा। पूरी दुनिया ने भारत की आवाज सुनी। इंडिया इज ऑन द मून। 23 अगस्त की तारीख हमारे देश में नेशनल स्पेस डे के रूप में अमर हो गई। इधर मून मिशन सफल हुआ उधर भारत ने अपना सोलर मिशन लॉन्च कर दिया। अगर चंद्रयान 3 लाख किलोमीटर गया, तो आदित्य एल1 15 लाख किलो मीटर तक जाएगा। भारत की रेंज का कोई मुकाबला नहीं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “पिछले 30 दिनों में भारत की कूटनीति नई ऊंचाई पर पहुंची है। G-20 से पहले दक्षिण अफ्रीका में BRICS सम्मेलन हुआ। भारत के प्रयास से BRICS में 6 नए देश शामिल हुए… आज के ध्रुवीकृत अंतर्राष्ट्रीय वातावरण में इतने सारे देशों को एक साथ एक मंच पर लाना, छोटा काम नहीं है। आप एक पिकनिक की तैयारी करें तो भी तय नहीं कर पाते कि कहां जाएं।”

पीएम मोदी ने कहा, “G-20 खत्म हुआ तो सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस की राजकीय यात्रा शुरू हुई। सऊदी अरब भारत में 100 बिलियन डॉलर निवेश करने जा रहा है। भारत के प्रधानमंत्री के रूप में बीते 30 दिन में मेरी दुनिया के 85 नेताओं से बैठक हुई है… जब भारत के रिश्ते दूसरे देशों से अच्छे होते हैं और नए रिश्ते जुड़ते हैं तो भारत के लिए भी नई ज़िम्मेदारी, साथी मिलता है और इस सबका फायदा मेरे युवाओं को होता है।”

 

Exit mobile version