News Room Post

Kashi Vishwanath Corridor: पीएम मोदी ने बुजुर्ग के लिए तोड़ा प्रोटोकॉल, रुकवाई गाड़ी देखिये फिर क्या किया (वीडियो)

pm modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ धाम को देश को समर्पित करने के लिए सोमवार को वाराणसी पहुंचे. 13 दिसंबर 2121 की सुबह प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी पहुंचे। वाराणसी हवाई अड्डे पर उनका स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। हवाई अड्डे से पीएम मोदी सीधे काल भैरव मंदिर पहुंचे। काल भैरव से काशी  शहर में प्रवेश करने के लिए उनकी अनुमति जरूरी मानी जाती है। हालांकि काल भैरव का दर्शन करने के बाद पीएम जब खिड़किया घाट के लिए रवाना हुए तो रास्ते में उन्होंने एक जगह अपना सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ दिया। क्या है इसके पीछे कि वजह?

दरअसल जब पीएम मोदी काल भैरव का दर्शन कर खिड़किया घाट के लिए रवाना हुआ तो रास्ते में पीएम मोदी का सम्मान करने के लिए कई सारे लोग खड़े थे। हालांकि सुरक्षा की दृष्टी से उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने पीएम मोदी की गाड़ी के पास नहीं आने दिया। कुछ लोग फूल लेकर खड़े तो कुछ मालाएं, इसी दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति पीएम को पट्टिका एवं पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत करना चाहते थे लेकिन सुरक्षाकर्मी उन्हें आगे नहीं आने दे रहे थे। हालांकि जब पीएम मोदी उनके सामने पहुंचे तो वे कोशिश करने लगे कि पीएम मोदी की नजर उनपर पड़ जाए और उन्हें पीएम मोदी का सम्मान करने मौका मिल पाए।

हालांकि जब पीएम मोदी ने बुजुर्ग को देखा तो उन्हें अपने काफिले को रुकने का इशारा किया और अपनी गाड़ी का दरवाजा खोला और उस बुजुर्ग को अपने पास आने देने का इशारा किया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने बुजुर्ग व्यक्ति को पीएम मोदी के पास जाने दिया।  पीएम मोदी के पास पहुंचकर बुजुर्ग ने पट्टिका एवं पगड़ी पहनाकर पीएम मोदी का स्वागत किया। इस पगड़ी को स्वीकार करने के लिए पीएम मोदी ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन किया।

यहां देखिए वीडियो

प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर वायुसेना के विशेष विमान से पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी काशी विश्वनाथ धाम के अलावा वाराणासी को कई उपहार देने वाले हैं। वाराणसी पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि काशी पहुंचकर अभिभूत हूं। कुछ देर बाद ही हम सभी काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे।

Exit mobile version