News Room Post

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले पर हुआ हमला तो पीएम मोदी ने नड्डा को किया फोन और पूरे मामले को लेकर…

PM Modi JP Nadda Kailash Vijayvargiy

नई दिल्ली। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए पथराव के बाद भाजपा लगातार टीएमसी पर हमलावर हुई है। हमले के बाद भाजपा के कई नेताओं ने ट्वीट कर ममता सरकार में फैली अराजकता को लेकर निंदा की। वहीं जेपी नड्डा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ममता बनर्जी को प्रशासन के बारे में पता नहीं है। हमलावरों को रोकना पुलिस का काम है। बंगाल में कानून व्यवस्था की हालत बेहद खराब है। इसके अलावा बंगाल बीजेपी के नेता सायंतन बसु ने भी टीएमसी पर निशाना साधा है। सायंतन बसु ने कहा है कि अगर एक मारोगे, तो हम चार मारेंगे। वहीं ममता बनर्जी ने इस हमले को लेकर गुरुवार को कहा था कि, “नाटक और हॉग मीडिया के जरिए बीजेपी लोगों को रैली तक नहीं ला सकी। क्या इसकी योजना बनाई गई? उन्होंने कैसे वीडियो तैयार किए। जबकि बीएसएफ और सीआरपीएफ के रहते कोई आपको कैसे छू सकता है?”

आपको बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले पर हुए हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी अध्यक्ष से फोन पर बात की। फोन के जरिए पीएम मोदी ने उनका कुशलक्षेम पूछा और घटना की पूरी जानकारी ली है।

बता दें कि हमले के बाद नड्डा ने कहा कि, हम एक राजनीतिक पार्टी हैं। हम इंदिरा गांधी से लड़ चुके हैं। वह तो ममता बनर्जी हैं। जनता उन लोगों से सत्ता छीन लेती है जो सत्ता में लोगों को भूल जाते हैं। गौरतलब है कि गुरुवार को हुए इस पथराव में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी का शीशा भी टूट गया है। दोनों ही नेता दक्षिण 24 परगना जा रहे थे, जहां वो पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते।

बीजेपी की राज्य इकाई के सूत्रों का कहना था कि नड्डा के कार्यक्रम स्थल से पार्टी के बैनरों को फाड़ दिया गया और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ मार-पिटाई की। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में ‘जंगल राज’ चल रहा है।

बता दें कि हमले के बाद दक्षिण 24 परगना जेपी नड्डा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि, “हमारे काफिले में एक भी ऐसी कार नहीं जिस पर हमला न किया गया। मैं सुरक्षित हूं क्योंकि मैं बुलेटप्रूफ कार में यात्रा कर रहा था। पश्चिम बंगाल में अराजकता और असहिष्णुता की इस स्थिति को समाप्त करना है।”

Exit mobile version