News Room Post

Presidential Election 2022: राष्ट्रपति से PM मोदी ने की मुलाकात, गर्माया प्रेसीडेंट चुनाव का माहौल

PM Modi and Kovind

नई दिल्ली। हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया। चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की तारीख की घोषणा की थी। अगामी 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं जबकि वोटिंग 21 जुलाई को की जाएगी। इसके साथ ही 25 जुलाई को देश के नए महामहिम शपथ लेंगे। राष्ट्रपति चुनाव से पहले सत्ताधारी दल के साथ-साथ सभी विपक्षी पार्टियों ने अपने सहयोगी दल के साथ बैठक शुरू कर दी हैं। इसके साथ सभी दलों की कोशिश है कि राष्ट्रपति पद के लिए एक नाम पर सहमति बन जाए। इसी बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की है। पीएम मोदी से राष्ट्रपति से मुलाकात करने के बाद प्रेसीडेंट चुनाव का माहौल गर्मा गया है।

आपको बता दें कि वर्तमान में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल अगले महीने 24 जुलाई को खत्म होने जा रहे हैं। जिसके बाद नए राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर सियासी दलों तैयारी तेज कर दी है। बता दें कि इससे पहले केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी नेताओं से संपर्क किया था। खबरों के अनुसार, राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात की थी।

रविवार को प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान में एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना की मुख्य सुरंग और 5 अंडरपास का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने प्रगति मैदान में एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे। इसी दौरान पीएम मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छ भारत अभियान का संदेश देते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, निरीक्षण के दौरान जब उन्हें सड़क पर पड़े कूड़े और खाली बोतल दिखाई दी तो पीएम मोदी ने खुद उसको उठाया।

Exit mobile version