नई दिल्ली। बीते कई वर्षों से भारत और अमेरिका के संबंध, आर्थिक, सामरिक, रक्षा, हर क्षेत्र में बेहतर हुए हैं। इसी का परिणाम है कि दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष अक्सर द्विपक्षीय वार्ता करते रहते हैं। इस बीच एक बार फिर नरेंद्र मोदी अगले कुछ महीने में अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं। वहां अमेरिकी राष्ट्रपति उनकी मेजबानी करेंगे और सम्मान में डिनर का आयोजन करेंगे। पीएम मोदी की यात्रा और वाशिंगटन के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस दौरान भारत-अमेरिका के बीच कई मुद्दों पर समझौत होने की पूरी संभावना है।
PM Modi : अमेरिकी यात्रा पर जा सकते हैं PM मोदी, बाइडेन करेंगे मेहमान नवाजी, व्हाइट हाउस में होगा ग्रैंड डिनर
PM Modi : जून से पहले मई में भी जो बाइडेन और पीएम मोदी की मुलाकात हो सकती है। भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान सिडनी में क्वाड शिखर सम्मेलन में चर्चा करने के लिए पहुंचने वाले हैं। दो नेताओं को बाइडेन ने दिया है डिनर अगर पीएम मोदी अमेरिका जाते हैं बाइडेन के डिनर में शामिल होते हैं तो यह तीसरा मौका होगा जब वह किसी नेता को यह सम्मान देंगे।
