News Room Post

जानिए संबोधन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने क्यों बदली ट्विटर की डीपी

पीएम मोदी के इस भाषण में उनके गमछा मास्क ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। पीएम की इस पहल का असर दूर दूर तक गया है। यूपी सरकार ने भी हाल ही में इस आशय का आदेश दिया है। यूपी सरकार के आदेश में कहा गया है कि गरीबों का गमछा ही उनके मास्क का काम करेगा।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करने के साथ ही अपनी ट्विटर की डिस्प्ले पिक्चर (डीपी)  भी बदल दी है। अब उन्होंने गमछे से मुंह ढके हुए तस्वीर लगाई है। उन्होंने जागरूकता फैलाने के लिए जिस तस्वीर को डीपी बनाया, उसमें वह हाथ जोड़कर फेस कवर लगाए लोगों से भी फेस कवर लगाने की अपील करते नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी के ट्विटर पर 55.4 मिलियन फॉलोवर हैं। इससे पहले पीएम गमछे के साथ ही देश को संबोधित करते भी नजर आए। उन्होंने मास्क की जगह आमतौर पर प्रयोग होने वाले गमछे का इस्तेमाल किया। उन्होंने अपने संबोधन में भी लोगों से  घर पर बना मास्क यानि गमछा पहनने को कहा।

पीएम मोदी के इस भाषण में उनके गमछा मास्क ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। पीएम की इस पहल का असर दूर दूर तक गया है। यूपी सरकार ने भी हाल ही में इस आशय का आदेश दिया है। यूपी सरकार के आदेश में कहा गया है कि गरीबों का गमछा ही उनके मास्क का काम करेगा। योगी सरकार ने कहा है कि जिनके पास मास्क नहीं है, वे गमछे के इस्तेमाल से भी खुद को कोरोना से बचा सकते हैं।

गांव देहात में इस गमछे का खूब इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह से पीएम मोदी ने एक बड़ा संदेश भी दे दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कह दिया है कि लॉकडाउन में और लॉकडाउन खुलने के बाद भी अगर घर से बाहर निकलें तो चेहरा ढंककर ही निकलें। मास्क के साथ गमछा और दुपट्टा भी इसका विकल्प हो सकता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने 14 अप्रैल को खत्म हो रहे 21 दिनों के लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की मंगलवार को घोषणा की। उन्होंने कहा कि कई राज्य सरकारों की ओर से भी यह मांग उठी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के नियमों का अब और सख्ती से पालन होगा। 20 अप्रैल तक मूल्यांकन के बाद कुछ क्षेत्रों को सशर्त छूट मिल सकती है।

Exit mobile version