News Room Post

पीएम मोदी के साथ बैठक में किस सीएम ने क्या कहा? बाहर आ गयी खबर!

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने ज़रूरी अपडेट और अपनी राय दी। कुछ प्रमुख राज्यों के सीएम की राय इस प्रकार थी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य का कोरोना अपडेट दिया और किसान मंडियों के व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने एक एप का भी जिक्र किया जिससे बीस तरह की सेवाएं दी जा रही है।

गुजरात के सीएम विजय रूपानी ने टेस्टिंग व ट्रीटमेंट के हालात की जानकारी दी। हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी की प्रशंसा की जिन्होंने समय पर लॉकडाउन करवाया।

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने राज्य की स्थिति बताई। साथ ही ये भी जानकारी दी कि यमनोत्री,गंगोत्री कपाट खोल दिए गए हैं। उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक ने रोग नियंत्रण की जानकारी दी। मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने पीएम के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने 3 मई के आगे लॉक डाउन बढाने की भी वकालत की।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कोटा और दूसरे राज्यों से छात्रों को बुलाने पर एक नीति की मांग की। नीतीश कुमार ने कहा कि डिजास्टर कानून में साफ है कि इंटरस्टेट और इंटर-डिस्ट्रीकट मूवमेंट ना हो, फिर भी कुछ राज्य छात्रों को बुला चुके है जबकि हम केंद्र के निर्देश का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाहर से श्रमिक भी आएं पर आने वालों की स्वास्थ्य जांच भी हो।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में कहा कि लॉकडाउन का देश को लाभ मिला है। सामूहिक प्रयासों का असर अब दिख रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों के मुकाबले भारत बेहतर स्थिति में है। साथ ही उन्होंने लॉकडाउन पर राज्यों को संयम बरतने का मंत्री भी दिया।

पीएम ने कहा कि देश में सामूहिक प्रयासों का परिणाम दिखा है। हजारों जिंदगियां बचाने में ये प्रयास महत्वपूर्ण रहे हैं। पहले लॉकडाउन में सख्ती और फिर दूसरे लॉकडाउन में कुछ रियायतों के साथ हमें दोनों चरण के लॉकडाउन के अनुभव हुए हैं। पीएम ने यह भी कहा कि राज्यों में भी अच्छा काम हुआ है।पीएम ने कहा कि हम एक्सपर्ट्स के सुझाव लगातार ले रहे हैं। मनेरेगा समेत कुछ उद्योग के काम चलने लगे हैं। इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार मे कोटा में फंसे छात्रों का मुद्दा उठाया।

Exit mobile version