News Room Post

Modi Mantra: ‘9 महीने में यात्रा कर जनता को बताएं केंद्र की उपलब्धियां’, पीएम मोदी का मंत्रियों को निर्देश, 42 प्रोजेक्ट का भी देंगे तोहफा

modi ministers 1

नई दिल्ली। अगले साल यानी 2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं। इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी तैयारियों में जुटी है। लोकसभा चुनाव 2024 जीतने पर लगातार देश में तीसरी बार मोदी सरकार सत्ता हासिल करेगी। अपने बीते दो कार्यकाल में पीएम मोदी ने देश को तमाम योजनाओं का तोहफा दिया है। इससे आम लोगों की तमाम मुश्किलें दूर हुई हैं। अब खबर ये है कि पीएम मोदी 26 जनवरी 2024 तक देश को 42 और बड़े प्रोजेक्ट का तोहफा दे सकते हैं। वेबसाइट ‘न्यूज 18’ के मुताबिक इनमें से हर एक प्रोजेक्ट 5000 करोड़ या इससे ज्यादा का होगा। मोदी ने अपने सभी मंत्रियों से अगले 9 महीने तक देशभर में दौरा कर आम जनता को इन प्रोजेक्ट से होने वाले फायदे बताने के भी निर्देश दिए हैं।

न्यूज 18 ने सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि बीते सोमवार को पीएम मोदी ने मंत्रियों के साथ 5 घंटे की मैराथन बैठक में इस बारे में चर्चा की। उन्होंने मंत्रियों और उनके सचिवों के बीते 9 साल के काम की सराहना भी की। सूत्रों के मुताबिक मोदी ने मंत्रियों से कहा कि बीते 9 महीने में केंद्र सरकार की तमाम उपलब्धियां हैं, लेकिन अब 9 महीने की यात्रा पर फोकस करना है। मोदी ने ये भी कहा कि वो खुद सभी बड़े प्रोजेक्ट की गहराई से निगरानी करेंगे। सूत्रों के अनुसार मोदी ने बैठक में कहा, ‘नीतियां दिखाने से नहीं चलता है, परिणाम दिखने चाहिएं।’ सूत्रों के अनुसार जिन 42 प्रोजेक्ट का पीएम देश को तोहफा देंगे, उनमें जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बना दुनिया का सबसे ऊंचा झूलता हुआ पुल, उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लाइन, रामेश्वरम से जोड़ने के लिए बन रहा नया पांबन पुल, अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे, द्वारका एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मेरठ रैपिड ट्रांजिट रेलवे, पुणे और बेंगलुरु में मेट्रो, 1800 किलोमीटर लंबी मेहसाणा-बठिंडा गैस पाइपलाइन, कई शहरों में एम्स वगैरा हैं।

न्यूज 18 के अलावा मोदी अगले साल जनवरी तक आम लोगों के लिए चलाई गई विभिन्न योजनाओं से भी लाखों लोगों को जोड़ने वाले हैं। मोदी ने बैठक में कहा कि इस साल के लिए सरकार ने 10.5 लाख करोड़ का कैपेक्स बजट तय किया था। अब तक इसमें से 28 फीसदी यानी करीब 2.77 लाख करोड़ खर्च हुए हैं। सबसे ज्यादा 1 लाख करोड़ सड़क और हाइवे मंत्रालय ने खर्चे हैं। इसके बाद रेलवे, रक्षा और टेलीकॉम मंत्रालय ने काम किए हैं। सूत्रों के अनुसार मोदी ने ये भी कहा कि देश के इतिहास में 1930 से 1940 का दशक टर्निंग प्वॉइंट रहा। दांडी मार्च और सरदार भगत सिंह की शहादत से 1947 में आजादी मिली। मोदी ने कहा कि इसी तरह 2020-2030 का दशक भी भारत के लिए अहम है। ये विजन-2047 के तहत देश के विकास की नींव रखने जा रहा है।

Exit mobile version