News Room Post

Covid-19: PM मोदी ने बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक, कोरोना पर काबू पाने को लेकर चर्चा शुरू

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। भारत में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि, पिछले एक दिन में देशभर में कोरोना के 3 लाख 86 हजार 452 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 3,498 दर्ज की गई। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) खुद सक्रिय होकर पूरे मामले की समीक्षा कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में पीएम मोदी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच कोई सख्त फैसला ले सकते है।

वर्चुअल तरीके से बुलाई इस बैठक में कोरोना महामारी पर तेजी से काबू पाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की जा रही है। बैठक में पीएम मोदी विभिन्न राज्यों में महामारी की स्थिति की भी समीक्षा कर रहे हैं। साथ ही अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन की उपलब्धता, वैक्सीन के टीकाकरण की स्थिति और जरूरी दवाइयों की उपलब्धता जैसे अहम विषयों पर भी चर्चा कर रहे हैं।

Exit mobile version