News Room Post

PM Modi At Guruvayur Temple: केरल के प्रसिद्ध गुरुवयूर मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा, विवाह समारोह में शामिल होकर दंपतियों को दिया प्रसाद और आशीर्वाद

त्रिचूर। पीएम नरेंद्र मोदी 2 दिन के केरल और आंध्रप्रदेश दौरे पर हैं। वो भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले उनके जीवन से जुड़े तमाम मंदिरों के दर्शन भी कर रहे हैं। पीएम मोदी आज केरल के त्रिचूर जिले स्थित प्रसिद्ध गुरुवयूर मंदिर के दर्शन करने गए। मंदिर में दर्शन करने के बाद वो जब बाहर आ रहे थे, तो वहां कई युवा जोड़ों का विवाह समारोह हो रहा था। गुरुवयूर मंदिर में इन विवाह समारोह में पीएम मोदी खुद मौजूद रहे। उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ों को गुरुवयूर मंदिर का प्रसाद दिया और उनके वैवाहिक रस्मों में शिरकत की। पीएम मोदी से नवविवाहित जोड़ों ने आशीर्वाद भी लिया। देखिए गुरुवयूर मंदिर में पीएम मोदी ने किस तरह विवाह समारोह में हिस्सा लिया।

पीएम मोदी ने त्रिचूर के गुरुवयूर मंदिर में इससे पहले विधि विधान से पूजा पाठ की। मोदी ने अपने अनुष्ठान की तस्वीरें भी एक्स हैंडल पर साझा की हैं। सफेद धोती और उत्तरीय ओढ़कर मोदी ने गुरुवयूर मंदिर में पूजा की। देखिए मोदी की गुरुवयूर मंदिर में पूजा की तस्वीरें।

पीएम नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य अतिथि हैं। उनके हाथ ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। इससे पहले पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा के लिए खुद 11 दिन का विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं। वो 19 से 21 दिसंबर तक अपने अनुष्ठान के तहत लकड़ी के सामान्य तख्त पर कंबल बिछाकर सोएंगे। वो भगवान राम से जुड़े तमाम मंदिर जा रहे हैं। मंगलवार को वो लेपाक्षी मंदिर गए थे। माना जाता है कि यहां रावण ने माता सीता के हरण के वक्त जटायु के पंख काटे थे। राम मंदिर के उद्घाटन के लिए देशभर में बहुत उत्साह है। पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देशवासियों से दिवाली जैसा माहौल बनाने और 22 जनवरी को दिन में पूजा-पाठ और शाम को 5 दीये जलाने का आग्रह किया है। पीएम मोदी ने कसम खाई थी कि वो रामलला का मंदिर बनने पर उनके दर्शन करेंगे। साल 1992 में ली गई उनकी ये कसम अब पूरी हो रही है। इससे पहले पीएम मोदी ने राम मंदिर का शिलान्यास भी किया था।

Exit mobile version