News Room Post

PM Modi: पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री का पीएम मोदी ने जताया आभार, कह दी ये दिल छू देने वाली बात

नई दिल्ली। जापान में जी 7 सम्मेलन में शिरकत करने के बाद पीएम मोदी आज पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। जहां उन्होंने पापुआ के प्रधानमंत्री जेम्स से मुलाकात की और वहां मौजूद भारतीयों से भी मिले। इस बीच पापुआ गिनी के प्रधानमंत्री ने प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम मोदी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। पापुआ गिनी के प्रधानमंत्री ने वर्षों पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए पीएम मोदी का आशीर्वाद लिया। दरअसल, पापुआ गिनी में वर्षों से यह रिवाज है कि सूर्यआस्त के बाद किसी भी मेहमान का स्वागत नहीं किया जाता है, लेकिन आज जैसे ही पीएम मोदी वहां पहुंचे तो पापुआ के प्रधानमंत्री ने उनका स्वागत करने में किसी भी प्रकार के नियमों की परवाह नहीं की। बता दें कि पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंचने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। उनसे पहले आज तक कोई भी भारतीय प्रधानमंत्री पापुआ न्यू गिनी नहीं पहुंचा था। वहीं, पीएम मोदी ने पापुआ पहुंचने पर ट्वीट किया, जो कि अभी खूब वायरल हो रहा है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने अपने ट्वीट में क्या कुछ कहा है ।

 

दरअसल, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, मैं पापुआ न्यू गिनी पहुंच चुका हूं। मैं प्रधानमंत्री जेम्स मोरापा के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने एयरपोर्ट आकर मेरा स्वागत किया। उनका यह खास अंदाज हमेशा मुझे याद रहेगा। मैं अपने दौरे के दौरान भारत और पापुआ न्यू गिनी के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने की दिशा में काम करूंगा। बता दें कि पापुआ में पीएम मोदी को कई प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होना है। पापुआ के बाद पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे। इसके बाद उन्हें सिडनी जाना है। जहां वे मुख्तलिफ कार्यक्रम में शामिल होंगे।

सनद रहे कि पापुआ न्यू गिनी से पहले पीएम मोदी जापान के हिरोशिमा में जी 7 सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे। जहां उनकी मुलाकात युद्धग्रस्त देश यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी हुई। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पीएम मोदी की जेलेंस्की से यह पहली मुलाकात थी। इससे पहले दोनों के बीच कई मौकों पर फोन पर वार्ता हो चुकी है। वहीं, पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया तो नहीं दी, लेकिन इतना जरूर कहा कि युद्ध से किसी का भी भला नहीं है। ध्यान रहे कि इससे पहले भी पीएम मोदी स्पष्ट कर चुके हैं कि यह युद्ध का युग नहीं, बल्कि बुद्ध का युग है।

Exit mobile version