News Room Post

Dehradun-Delhi Vande Bharat Express: उत्तराखंड को PM मोदी का तोहफा, इस रूट पर रफ्तार भरेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

Vande Bharat Express Rajasthan

नई दिल्ली। देहरादून से नई दिल्ली (Delhi-Dehradun Vande Bharat Express) सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देवभूमि के लोगों को बड़ी सौगात देने जा रहे है। पीएम मोदी उत्तराखंड को वंदे भारत ट्रेन का तोहफा देने जा रहे है। इसकी जानकारी खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। इसके साथ ही सीएम धामी ने पीएम को वंदे भारत एक्सप्रेस का उपहार देने के लिए आभार भी व्यक्त किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में ये भी बताया किस दिन पीएम मोदी प्रदेश को वंदे भारत की सौगात देने जा रहे है।

सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा, ”पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखण्ड की विकास यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। 25 मई के दिन प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से उत्तराखण्ड को ‘वंदे भारत ट्रेन’ की सौगात मिलने जा रही है, जो कि देहरादून से नई दिल्ली के बीच चलेगी।”

गौरतलब है कि हाल ही में पीएम मोदी ने देशों को 16वीं वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी थी। पीएम मोदी ने 18 मई को पुरी-हावड़ा के बीच भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाई दी थी। बता दें कि वंदे भारत ट्रेन इस वक्त हिंदुस्तान की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन है। ये ट्रेन पूरी तरह से अत्यधिक सुविधाओं और वातानुकूलित है। इसके अलावा वंदे भारत ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे, ऑटो स्लाइडिंग डोर, बायो टॉयलेट लगे हुए है।

Exit mobile version