News Room Post

Watch Video: PM मोदी ने फ्रांस के राष्‍ट्रपति मैक्रो को गिफ्ट किया राम मंदिर का मॉडल, देखें Video

PM Modi gifted the model of Ram temple to French President Macron: पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति ने लंबा रोड शो किया, जिसमें अनेकों लोगों हिस्सा लिया। इस दौरान किसी ने मोदी-मोदी के नारे लगाए, तो किसी ने जय श्री राम के नारे लगाए। बता दें कि हाल ही में अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हुई, जिसे ध्यान में रखते हुए वर्तमान में पूरे देश का माहौल राममय बना हुआ है।

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में राजकीय मेहमान के रूप में शामिल होने के लिए भारत पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से स्वागत किया। पहले तो भारत की सरमजीं पर दाखिल होते ही राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र मैक्रों को रिसीव करने पहुंचे, जहां से उन्हें राजधानी जयपुर ले जाया गया। उधर, बुलंदशहर में संभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात इमैनुएल मैक्रों से हुई। इसके बाद मैक्रों के साथ उन्होंने गर्मागर्म चाय की चुस्की का जायका चखा, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने उन्हें राजस्थान की ऐतिहासिक इमारतों का नजारा दिखाया।

इसके बाद पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति ने लंबा रोड शो किया, जिसमें अनेकों लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान किसी ने मोदी-मोदी के नारे लगाए, तो किसी ने जय श्री राम के नारे लगाए। बता दें कि हाल ही में अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हुई, जिसे ध्यान में रखते हुए वर्तमान में पूरे देश का माहौल राममय बना हुआ है। हर किसी की जुबां पर जय श्री राम का नारा ही सुनने को मिल रहा है।

वहीं, इस राममय माहौल के बीच पीएम मोदी ने इमैनुएल मैक्रों को राम मंदिर का मॉडल भी गिफ्ट किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। रोड शो के दौरान जय श्री राम के नारे भी लगे, जिसके जवाब में मैक्रों ने हाथ जोड़कर सभी का प्रेम सहर्ष स्वीकार किया। बता दें कि कल गणतंत्र दिवस समारोह के बाद दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा होगी। उधर, कूटनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो मैक्रों के इस दौरे से दोनों देशों के बीच रिश्ते प्रगाढ़ होंगे। बहरहाल, अब दोनों देशों की गतिविधियां आगामी दिनों में कैसी रहती हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version