News Room Post

Gift To Farmers By PM Modi: नए साल के पहले ही दिन पीएम मोदी ने किसानों को दिए दो बड़े गिफ्ट, कैबिनेट में इन फैसलों पर लगाई मुहर

नई दिल्ली। नए साल 2025 के पहले ही दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक में अहम फैसले लेते हुए किसानों को दो बड़े गिफ्ट दिए हैं। मोदी कैबिनेट ने जो फैसले किसानों के लिए लिए हैं, वे बहुत ही अहम हैं। क्योंकि इन फैसलों का खेती और अच्छी फसल से सीधा संबंध हैं। मोदी सरकार के इन फैसलों के बाद देशभर के किसानों के माथे से चिंता की लकीरें दूर हो सकेंगी। भारत के सभी राज्यों के किसान अब अपनी फसलों के लिए बीज बोने और देश के भंडार भरने में अपना अहम योगदान भी बिना किसी बाधा के जारी रख सकेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नए साल की पहली कैबिनेट बैठक में डीएपी खाद बनाने वाली कंपनियों को स्पेशल पैकेज की मंजूरी मिली है। इससे किसानों को अपनी फसलों के लिए जरूरी डीएपी खाद को महंगी कीमत पर नहीं खरीदना पड़ेगा। उनको डीएपी खाद पर ज्यादा सब्सिडी भी मिलेगी। मोदी कैबिनेट ने फैसला किया है कि डीएपी बनाने वाली कंपनियों को इस सब्सिडी के अलावा सरकार की तरफ से वित्तीय मदद भी दी जाएगी। इससे फसलों की उत्पादकता बढ़ेगी और किसानों तक जरूरी खाद को कम कीमत पर पहुंचाया जा सकेगा। मोदी सरकार ने इसके अलावा किसानों के हित में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को भी और आकर्षक बनाने को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को आसान बनाने के लिए उसके नियम बदलेंगे। इससे सस्ती दर पर किसानों को अपनी फसल का बीमा ककराने का मौका मिलेगा।

पीएम मोदी जब भी कहीं जाते हैं, तो वो किसानों की बात करते हैं। 2014 में पीएम का पद संभालने के बाद से नरेंद्र मोदी सरकार ने लगातार किसानों के हित में फैसले लिए हैं। किसानों की उगाई तमाम फसलों पर मोदी सरकार लगातार एमएसपी बढ़ाती रही है। पीएम मोदी ने कहा था कि वो किसानों की आमदनी दोगुनी करके ही दम लेंगे। इसी वजह से कच्चे माल की कीमत बढ़ने पर उन्होंने डीएपी बनाने वाली कंपनियों को आर्थिक मदद देने का फैसला किया। ताकि किसानों की आय में डीएपी की कीमत बाधा न बने। पीएम मोदी ने बीते दिनों भी कहा था कि किसानों के हित के लिए वो हर संभव कदम उठाएंगे। खेती से संबंध रखने वाले और किसानों की समस्याओं को समझने में माहिर शिवराज सिंह चौहान को मोदी ने इसी वजह से कृषि मंत्री भी बनाया है।

Exit mobile version