News Room Post

Modi Message For Karnataka: ‘आपके सपने मेरे सपने, इनको पूरा करना है’, वोटिंग से पहले कर्नाटक के लोगों को पीएम मोदी का Video संदेश

कर्नाटक में राज्य विधानसभा की 224 सीटों के लिए कल वोटिंग होनी है। फिलहाल राज्य में बीजेपी की सरकार है। यहां बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस, जेडीएस और कुछ अन्य छोटे दल मैदान में हैं। कर्नाटक में वोटों की गिनती 13 मई को होगी। यहां सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 113 सीटों का है।

pm modi

नई दिल्ली। कर्नाटक में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। इससे ठीक पहले मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य के लोगों के लिए वीडियो संदेश जारी किया है। वीडियो संदेश में मोदी ने कहा है कि कर्नाटक के लोगों के सपने उनके खुद के सपने हैं और इनको पूरा करना है। मोदी ने अपने 8 मिनट के वीडियो संदेश में कहा कि कर्नाटक की उन्नति, विकास और खासकर यहां के युवाओं के प्रति बीजेपी का कमिटमेंट है। मोदी ने अपने संदेश में कहा कि कर्नाटक को निवेश, इंडस्ट्री और इनोवेशन में ऊंचा उठाकर देश का नंबर वन राज्य बनाना है। उन्होंने कहा कि हम कर्नाटक को रोजगार सृजन और उद्योग लगाने के मामले में भी नंबर वन बनाना चाहते हैं।

मोदी ने अपने वीडियो संदेश में किसानों के लिए किए गए काम की भी बात की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी कृषि में भी कर्नाटक को नंबर वन बनाना चाहती है। पीएम ने अपने संदेश में कहा कि भगवान बसवेश्वर, नाद प्रभु कनकदास जैसों ने कर्नाटक की धरती से पूरे देश को दिशा दिखाई है। उन्होंने अपने संदेश में कर्नाटक की विरासत और सांस्कृतिक सामर्थ्य को पूजनीय भी बताया है। मोदी ने युवाओं, महिलाओं और कर्नाटक के हर व्यक्ति के सपनों को पूरा करने के लिए ईमानदारी से काम करने की बात कही। उन्होंने आंजनेय स्वामी का जिक्र कर कर्नाटक के लोगों से राज्य के उज्ज्वल भविष्य के लिए बीजेपी को वोट देने की अपील की है। सुनिए पीएम मोदी का ये वीडियो संदेश।

कर्नाटक में राज्य विधानसभा की 224 सीटों के लिए कल वोटिंग होनी है। फिलहाल राज्य में बीजेपी की सरकार है। यहां बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस, जेडीएस और कुछ अन्य छोटे दल मैदान में हैं। कर्नाटक में वोटों की गिनती 13 मई को होगी। यहां सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 113 सीटों का है। जिसके लिए कांग्रेस, बीजेपी में जंग मची हुई है।

Exit mobile version