News Room Post

Telangana: ऑटिस्टिक गायक कामिसेट्टी वेंकट से की पीएम मोदी ने खास मुलाकात, बांधे तारीफों के पुल

pm modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों तेलंगाना दौरे पर हैं, जहां उन्होंने शनिवार को वारंगल में ऑटिस्टिक गायक कामिसेट्टी वेंकट से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने कामिसेट्टी वेंकट को गले लगाकर उनकी खूब तारीफ भी की। उन्होंने सोशल मीडिया पर गायक की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा कि गायक एक  पावरहाउस हैं, जिन्होंने अपनी विकलांगता का असर अपने गायन पर नहीं पड़ने दिया।तो चलिए जानते हैं कि पीएम मोदी ने क्या कहा।

सिंगर की खुलकर तारीफ करते दिखे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा- “अभूतपूर्व कामिसेट्टी वेंकट प्रतिभा और युवा ऊर्जा का पावरहाउस हैं। उन्होंने अपनी विकलांगता को अपनी सिंगिग पर हावी नहीं होने दिया और अपनी प्रतिभा का पूरा-पूरा इस्तेमाल किया है। उन्होंने हमारे लिए माचविटी गाना नाटू-नाटू भी गाया और डांस भी किया। वाकई में उनके धैर्य को सलाम करता हूं। पीएम मोदी ने कामिसेट्टी वेंकट के साथ मुलाकात की कुछ फोटो भी शेयर की, जिसमें वो सिंगर से गले लगते दिख रहे हैं।

कांग्रेस पर भी साधा निशाना

इसके अलावा पीएम मोदी ने वामपंथी उग्रवाद में अपने रिश्तेदारों को खोने वाले पीड़ित परिवारों से भी बात की। इस बात की जानकारी भी पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने लिखा- आज मैं इन पीड़ित परिवारों से मिला, जिन्होंने अपने अपनों को वामपंथी उग्रवाद में खो दिया था। उनकी कहानी और सहनशक्ति ने मुझे अंदर तक प्रभावित किया। मैं पीड़ित परिवारों से मिलकर प्रेरित महसूस कर रहा हूं।गौरतलब है कि पीएम मोदी लगातार जनसभाओं में कांग्रेस पर निशाना साधते दिखे। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीआरएस सरकार 4 चीजों में माहिर है पहली मोदी को गाली देना, दूसरा वंशवादी शासन करना, तीसरा तेलंगाना की अर्थव्यवस्था को नष्ट करना और चौथा-बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार फैलाना।

 

 

Exit mobile version