News Room Post

PM Modi: दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में उभरकर सामने आए पीएम मोदी, कोई नहीं दूर-दूर तक

PM Modi: सामने आए इस डेटा के मुताबिक, वैश्विक मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वीकार्यता में एक बार फिर से इजाफा हुआ है। वैश्विक मंच पर प्रधानमंत्री की स्वीकार्यता एक अन्य देशों के अगुवों की तुलना में काफी बढ़ी है। आपको बता दें कि वैश्विक मंच पर पीएम मोदी की स्वीकार्यता 76 फीसद के करीब पहुंची है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के अलावा मैक्सिको के राष्ट्रपति विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता के रूप में उभरकर सामने आए हैं।

नई दिल्ली। जिस तरह पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए देश की सर्वाधिक पुरानी पार्टी कांग्रेस के चारों खाने चित्त किए हैं, उससे एक बात तो साफ हो चुकी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी की स्वीकार्यता लोगों के बीच बढ़ी है और बहुत मुमकिन है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को सियासी मोर्चे पर इसका फायदा मिले। वहीं, अब आपको बता दें कि भारत के अलावा वैश्विक मंच पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वीकार्यता बढ़ी है। अगर आपको यकीन ना हो रहा है, तो आप सामने आए इस डेटा को ही देख लीजिए। आइए, आगे आपको बताते हैं कि आखिर ये डेटा क्या कुछ बयां कर रहे हैं।

सामने आए इस डेटा के मुताबिक, वैश्विक मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वीकार्यता में एक बार फिर से इजाफा हुआ है। वैश्विक मंच पर प्रधानमंत्री की स्वीकार्यता अन्य देशों के अगुवों की तुलना में काफी बढ़ी है। आपको बता दें कि वैश्विक मंच पर पीएम मोदी की स्वीकार्यता 76 फीसद के करीब पहुंची है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के अलावा मैक्सिको के राष्ट्रपति विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता के रूप में उभरकर सामने आए हैं। उन पर विश्व की 62 फीसद जनता ने अपना भरोसा जताया है। इसके अलावा स्विजरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट पर विश्व के 58 फीसद लोगों ने अपना विश्वास जताया है। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा पर विश्व के 48 फीसद लोगों लोकप्रिय नेता के रूप में चुना है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रपति एंथोनी अल्बानीज़ 47 फीसद लोगों ने लोकप्रिय नेता के रूप में अपना विश्वास जताया है। इसके अलावा इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी को 41 फीसद लोगों ने अपना विश्वास जताया है।

बता दें कि यह रिपोर्ट ऐसे वक्त में सामने आई है, जब हाल ही में पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ माह बाद लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में यह सर्वे आम जनता के मन मस्तिष्क पर क्या छाप छोड़ते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। लेकिन, आइए उससे पहले हम आपको इससे सर्वे से जु़ड़ी कुछ जरूरी जानकारियों के बारे में विस्तार से बता देते हैं। ध्यान दें, मार्निंग पोस्ट नामक रेटिंग एजेंसी ने यह सर्वे जारी किए हैं, जिसे लेकर अभी चर्चाओं का बाजार गुलजार है।

Exit mobile version