News Room Post

PM Modi Pune Visit: PM मोदी लोकमान्य तिलक पुरस्कार से हुए सम्मानित, पुरस्कार की धनराशि नमामि गंगे को दान देने का निर्णय

PM Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को महाराष्ट्र के दौरे पर है। जहां उन्हें पुणे में तिलक स्मारक ट्रस्ट की ओर लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही उन्होंने पुरस्कार की धनराशि को नमामि गंगे योजना में देने की घोषणा की है। खास बात ये है कि इस प्रोग्राम में एनसीपी चीफ शरद पवार भी शामिल हुए। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की बगावत के बाद ये पहला मौका है जब शरद पवार और पीएम मोदी ने किसी कार्यक्रम में एक साथ मंच किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने उनका हालचाल भी पूछा। वहीं पीएम मोदी और शरद पवार के कार्यक्रम में शामिल होने पर I.N.D.I.A खेमे में शामिल कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना की टेंशन बड़ा दी है।

लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, जिस अवॉर्ड से तिलक जी का नाम जुड़ा हुआ हो, तो दायित्व बोध और भी कई गुना बढ़ जाता है। मैं लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार को 140 करोड़ देशवासियों के चरणों में समर्पित करता हूं। देशवासियों को विश्वास भी दिलाता हूं। उनकी सेवा में आशाओं और अपेक्षा की पूर्ति में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोडूंगा।

पीएम मोदी ने कहा, जिनके नाम में गंगाधर हो, उनके नाम पर मिले इस अवॉर्ड के साथ जो धनराशि मुझे दी गई है। वो भी गंगा जी को समर्पित कर रहा हूं। मैंने पुरस्कार राशि नमामि गंगे परियोजना के लिए दान देने का निर्णय लिया है। मैं यह पुरस्कार देश के 140 करोड़ लोगों को समर्पित करता हूं। इससे पहले पीएम मोदी ने महाराष्ट्र  पहुंचने पर पुणे के प्रसिद्ध दगडूशेठ मंदिर में पूजा-अर्चना की।

Exit mobile version