News Room Post

PM Modi in Kargil : ‘ऐ मेरे देश की धरती, चाहता हूं कि तुझे कुछ और भी दूं’ , कारगिल में बोले पीएम मोदी

कारगिल। ‘ऐ मेरे देश की धरती, मैं चाहता हूं कि मैं तुझे कुछ और भी दूं’ जब कारगिल के पहाड़ों पर प्रधानमंत्री मोदी के यह शब्द भारतीय सेना के जवानों ने सुने तो उनका दिल खुशी से बाग-बाग हो गया। प्रधानमंत्री मोदी अपनी दिवाली देश के जवानों के साथ बॉर्डर पर मना रहे हैं, भारत-पाकिस्तान के बीच कारगिल के वो पहाड़ जहां 1999 में दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने थी और भीषण युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना को धूल चटा दी थी यहां जब आज प्रधानमंत्री मोदी अपनी दमदार आवाज में गरजे तो पूरे देश की निगाहें पीएम मोदी पर थी। इस मौके पर कहा कि साल 1999 के भारत-पाकिस्तान के कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने आतंक के फन को कुचला था, और देश में जीत की ऐसी दिवाली मनी कि लोग आज भी उसे याद करते हैं।इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पौराणिक काल से भारत ने कभी भी किसी युद्ध की शुरुआत नहीं कि, क्योंकि भारत हर हाल में अपने पड़ोसियों के साथ शांति के साथ संबंध स्थापित करने का हितेषी रहा है, लेकिन जब पड़ोसी को आघात करने के कोशिश में परहता है तो हमें जवाब देना जरूरी है।

भारत में कभी पहले युद्ध की पहल नहीं की है, लेकिन हर युद्ध का अंत जरूर किया है। पीएम मोदी ने चीन या पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि अगर कोई भी देश भारत पर आक्रमण करता है, तो उसको इसके परिणाम के लिए तैयार होना होगा।

इसके अलवा पीएम मोदी का कहना है कि भारत अब पहले से काफी बदल चुका है, और वह किसी भी तरह का बाहरी आक्रमण बर्दाश्त नहीं करने वाला है। बॉर्डर पर पहुंचे पीएम मोदी ने अपने दौरे से जवानों का मनोबल बढ़ाने की भरपूर कोशिश की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बॉर्डर पर तैनात जवान देश की सुरक्षा के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं। गौरतलब है कि सेना के जवानों ने प्रधानमंत्री मोदी का बॉर्डर पर धूमधाम से स्वागत किया।

Exit mobile version